रेलवे सिन शूटिंग करने में कितने पैसे देने पड़ते हैं मेकर को, इतना होता है एक वक़्त का किराया
हिंदी फिल्मों में अक्सर ट्रेन की सवारी या फिर रेलवे स्टेशनों का सीन देखने में आता है. अब तक कई फिल्मों में ट्रेन को देखा गया है और जिससे की फिल्म की शोभा भी बढ़ती है. हालांकि क्या आपने कभी यह सोचा है कि ट्रेन या स्टेशन पर शूटिंग के लिए रेलवे क्या चार्ज करता है.
शायद कई लोगों के जेहन में यह सवाल ही पैदा नहीं हुआ होगा. हालांकि आपको बता दें कि रेलवे शूटिंग के लिए मेकर्स से पैसे लेता है. तो आइए अब जानते है कि पैसे कितने और किस हिसाब से लिए जाते हैं.
गौरतलब है कि गुजरे दौर से ही फिल्मों में ट्रेन का इस्तेमाल होते हुए आया है. चाहे हम दशकों पहले की फ़िल्में देख लें या आज के समय की. फिल्मों में अक्सर ट्रेन का सीन देखा जाता है. फिल्मों से जुड़े कई कलाकार इस दौरान ट्रेन का सफ़र करते हुए नज़र आते हैं. हालांकि मेकर्स को यह सफ़र काफी महंगा पड़ता है. रेलवे इसके लिए लाखों रुपये तक चार्ज कर लेता है.
मान लीजिए अगर किसी फिल्म की शूटिंग हेतु मेकर्स को ट्रेन के एक इंजन और चार बोगियों की डिमांड है तो इसके लिए उन्हें महज एक दिन के लिए ही रेलवे को करीब 50 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रेलवे का खर्चा उठाना हर किसी के वश की बात नहीं है. 50 लाख रुपये महज एक दिन का चार्ज है. वो भी महज ट्रेन के एक इंजन और चार बोगियों का.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अगर शूटिंग के लिए किसी मालगाड़ी का उपयोग किया जाता है तो न्यूनतम 200 किलोमीटर का चार्ज देना मेकर्स को रेलवे को देना होता है. इसमें भी एक हैरानी की बात यह है कि चाहे कोई शूटिंग हेतु एक किलोमीटर तक ही इस्तेमाल क्यों न करें हालांकि शुल्क पूरा चुकाना होता है. यानी 426600 प्रतिदिन की दर से रेलवे चार्ज लेती है.
ट्रेन रोकने का शुल्क भी महंगा…
वहीं अगर किसी फिल्म या वेब सीरीज या किसी धारावाहिक की शूटिंग के दौरान अगर ट्रेन रोकी जाती है तो उसका भी शुल्क देना होता है. बताया जाता है कि उसके लिए 900 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है. गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा में तो कई फ़िल्में ट्रेन के नाम पर ही बनी है. उदाहरण के तौर पर राजेश खन्ना की ‘द ट्रेन’ और धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जितेंद्र, हेमा मालिनी, नीतू कपूर एवं परवीन बॉबी की ‘ द बर्निंग ट्रेन’.
असली ट्रेन और स्टेशन पर शूटिंग का खर्च ज्यादा…
रेलवे ने फिल्मों की शूटिंग को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों को तीन श्रेणी में विभाजित किया है. जिसमें ए वन श्रेणी में हर दिन की फीस एक लाख रुपये, बी वन और बी टू श्रेणी वाले स्टेशनों के लिए 50 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है.
हालांकि आपको बता दें कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले रेलवे स्टेशन या ट्रेन के हिस्से की शूटिंग असली रेलवे स्टेशन के अलावा फिल्म सिटी में बने आर्टिफिशियल स्टेशनों में भी होती है.