वीडियो – ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी को दी गाली, संसद को बताया मुस्लिम विरोधी!
नई दिल्ली – ए.आई.एम.आई.एम. के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। अकबरुद्दीन ने प्रधानमंत्री को लेकर कहा है कि, ‘नरेन्द्र मोदी यह हिंदुस्तान तेरे बाप का नहीं है।’ ओवैसी ने न केवल देश के पीएम को बल्कि देश की विधायिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि संसद में केवल मुसलमानों के खिलाफ कानून बन रहे हैं। Owaisi controversial remarks on PM Modi.
पीएम मोदी पर अकबरूद्दीन ने की गंदी टिप्पणी :
हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘मुस्लमानों कि बर्बादी के कानून सड़कों व गली मुहल्लों में नहीं बल्कि, संसद और विधानसभाओं में बनते हैं। मैं अपनी जानकारी और अपने अनुभव से कह रहा हूं अगर मुसलमान चाहे और अगर मुसलमान उठ जाए और मुसलमान एक हो जाए तो, उसे किसी के रहम और किसी के करम की जरूरत नहीं पड़ेगी।’
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब ओवैसी भाइयों ने धर्म के नाम पर मुस्लमानों को भड़काने का काम किया है। इससे पहले भी वो कई बार इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं। इसी साल मार्च में अकबरुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली को भारत की राजधानी न मानते हुए हैदराबाद को देश कि राजधानी बताया था।
संसद में बनते हैं मुस्लिमों की बर्बादी के कानून :
AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने देश की विधायिका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों के खिलाफ जहर उगला है। अकबरुद्दीन ने कहा, आज मुल्क के सेकुलर लोग कहां हैं। अखलाक, नोमान और जुनैद को मार दिया गया…टोपी पहनना गुनाह है क्या? मुसलमान होना गुनाह है क्या? ओ विश्व हिंदू परिषद वालो, आरएसएस वालो, नरेंद्र मोदी सुन लो ये मुल्क किसी के बाप का नहीं है।
ओवैसी ने आगे कहा कि, इस मुल्क में अगर हिंदू तिलक लगाकर घूम सकता है तो मुसलमान को भी टोपी पहनने से कोई नही रोक सकता। अकबरुद्दीन के इस बयान कि बीजेपी ने निंदा की है। पार्टी नेता नलिन कोहली ने कहा कि हिन्दुस्तान एक सेकुलर देश है। भारत हर धर्म के लोगों का देश है, लेकिन अकबरुद्दीन जैसे कुछ लोग मुसलमानों को भड़काना चाह रहे हैं।
देखिए, ओवैसी ने क्या कहा है –
#WATCH | AIMIM MLA Akbaruddin Owaisi ‘divides’ again, openly pits Muslims vs Hindus. #OwaisiSpeaksLikeJinnah pic.twitter.com/aYlQq5KtPa
— TIMES NOW (@TimesNow) July 3, 2017