विक्की कौशल की शादी पर भावुक हुई पूर्व प्रेमिका हरलीन सेठी, लिखा इमोशनल पोस्ट
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी करने जा रहे हैं। आज 7 दिसंबर से शादी की रस्में शुरू हो गई है। दोनों 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। इस शादी से कटरीना कैफ और विक्की कौशल को चाहने वाले कई दिल टूट जाएंगे।
इसमें से एक दिल फिल्म एक्ट्रेस हरलीन सेठी (Harleen Sethi) का भी है। हरलीन विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड है। विक्की और कटरीना की शादी के पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा है जो अब बहुत वायरल हो रहा है।
विक्की की शादी के पहले एक्स का पोस्ट
कैटरीना कैफ की लाइफ में सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर तक की खास मर्द आए। वे सबके साथ कुछ समय रिलेशनशिप में रही, लेकन अब विक्की कौशल के साथ सात फेरे ले रही हैं। इसी तरह विक्की कौशल के भी पास्ट में कुछ रिलेशन रहे हैं। फिल्म एक्ट्रेस हरलीन सेठी उनकी पूर्व प्रेमिका है। दोनों कुछ सालों तक रिलेशनशिप में थे।
बीते रविवार हरलीन ने विक्की का नाम लिए बिना अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा जिसे लोग उनके पूर्व बॉयफ्रेंड विक्की की शादी से जोड़कर देख रहे हैं। हरलीन ने लिखा – कभी-कभी जिंदगी का मतलब तलाशना, टोस्ट का मतलब तलाशने जैसा हो जाता है। इसलिए, कभी कभी टोस्ट को सीधे खा लेना ही बेहतर होता है।
लंबा चला था विक्की-हरलीन का रिश्ता
विक्की कौशल और हरलीन सेठी का रिलेशनशिप काफी लंबे समय तक चला। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया। फिल्म ‘उरी’ के प्रमोशन पर भी हरलीन सेठी विक्की के साथ थी। वहीं करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ और नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में विक्की कौशल ने हरलीन के साथ अपनी रिलेशनशिप को स्वीकार किया था।
सफलता के बाद बदला विक्की कौशल का बर्ताव
विक्की कौशल और हरलीन सेठी का रिश्ता 2019 में फिल्म उरी के रिलीज के बाद खत्म हो गया था। हरलीन सेठी के अनुसार फिल्म की सफलता के बाद विक्की कौशल का बर्ताव उनके प्रति बदल गया था। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। हालांकि अपने ब्रेकअप को लेकर दोनों ही मीडिया के सामने कुछ खुलकर नहीं बोले थे।
कुछ रिपोर्ट्स की माने तो कैटरीना ने अपनी शादी में पूर्व बॉयफ्रेंड सलमान खान को निमंत्रण नहीं भेजा है। ठीक वैसे ही विक्की कौशल ने भी अपनी शादी में एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी को नहीं बुलाया है।
सलमान के बॉडीगार्ड की टीम संभाल रही सिक्योरिटी?
खबरों की माने तो कैटरीना ने भले सलमान खान को शादी में नहीं बुलाया लेकिन उनकी शादी की सिक्योरिटी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की टीम संभाल रही है। विक्की-कैटरीना अपनी शादी में भीड़ और सुरक्षा के इंतजाम को लेकर गंभीर है। वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए शादी में कोविड नियम भी तय किए गए हैं।
इसके अलावा मेहमानों के लिए एक एसओपी तय की गई है जिसके अंतर्गत उन्हें शादी में फोटो लेने के लिए भी मना किया गया है। शादी में सिर्फ 120 मेहमान होंगे। मेहमानों के लिए होटल में आलीशान कमरे भी बुक किए गए हैं जिनका एक दिन का किराया पचास हजार से सात लाख रुपए तक है।