ट्रैफ़िक में फंसे बॉलीवुड के ‘दूल्हे राजा’। पसंदीदा स्टार को देख सेल्फ़ी लेने के लिए उमड़ी भीड़…
कानपुर में जाम में फंसे गोविंदा। फैंस में दिखी सेल्फ़ी लेने की तत्परता...
कानपुर (यूपी)! फ़िल्म स्टार गोविंदा की अपनी फैन-फॉलोइंग है। जी हां देश के अलग-अलग हिस्सों में उनको चाहने वाले लोग रहते हैं। मालूम हो कि फ़िल्म अभिनेता गोविंदा ने बॉलीवुड को कई मशहूर फिल्में दी है। उनकी फिल्में अक्सर दर्शकों को गुदगुदाने का अवसर उपलब्ध कराती रही।
वहीं वह आजकल भले फ़िल्मों में उतना सक्रिय न हो, लेकिन चर्चाओं में वे अक्सर बनें रहते हैं। इसी बीच बॉलीवुड के ‘दूल्हे राजा’ यानी गोविंदा आज कानपुर की सड़कों पर काफ़ी देर जाम में फंसे रहें और उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए काफ़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई। आइए जाने ऐसे में पूरी कहानी…
बता दें कि यूपी में फिल्मों के विकास को लेकर फिल्म स्टार गोविंदा ने बेहद खुशी जताई है और उन्होंने कहा है कि यहां कलाकार अपना हुनर दिखा सकेंगे। वहीं खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए बाई रोड जा रहे गोविंदा अपने प्रशंसकों से भी मिले। मालूम हो कि इस दौरान वे कानपुर-सागर राजमार्ग पर स्थित कानपुर नगर के घाटमपुर कस्बा में जाम में फंस गए।
गौरतलब हो कि घाटमपुर में सोमवार को रोज की तरह कानपुर-सागर हाईवे पर जाम था। कानपुर रोड पर जाम मुख्य चौराहे से शुरू होकर कुष्मांडा देवी तक देखने को मिल रहा था। वहीं इसी दौरान कानपुर की ओर से आ रही बॉलीवुड अभिनेता की कार कुष्मांडा देवी के पास जाम में फंस गई और हाईवे पर ट्रकों की लंबी लाइन थी।
ऐसे में उनके चालक ने कार हाईवे से नीचे कच्ची से निकालने की सोची। वहीं जब ऊबड़-खाबड़ कच्ची पर हिचकोले लेते उनकी कार करीब आधा घण्टे में डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर घाटमपुर चौराहे पर पहुंची। फिर हाईवे पर इतनी देर रुकने पर उन्हें लोगों ने पहचान लिया और उनके कार के साथ ही सेल्फी लेने लगे और कुछ ने तो उनका अभिवादन भी किया। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता ने अपने कार का शीशा खोला और लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाईं।
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि हाईवे पर ऐसे ही रोज जाम का आलम बना रहता है। जिसके कारण आम और खास सभी को समस्याओ से दो चार होना पड़ता हैं। इसके अलावा इस दौरान गोविंदा ने कहा कि यूपी में एक्टिंग स्कूल खुलने से कलाकारों को बाहर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। कानपुर और यूपी के कलाकार बहुत शानदार हैं। उन्होंने आगे अपनी बात में कहा कि यहां की चाट और लड्डू खाने में आनंद आ जाता है।
वहीं गोविंदा ने उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना से फिल्म सिटी के बारे में बातचीत की। बता दें कि वह मध्य प्रदेश के खजुराहो से लौटकर सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होंगे।
जेवर एयरपोर्ट की भी दूल्हे राजा ने की तारीफ…
वहीं आख़िर में बता दें कि इस दौरान गोविंदा ने कहा कि फिल्म सिटी बनने से कई लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और उन्होंने जेवर एयरपोर्ट की तारीफ करते हुए कहा कि इसके बनने से यूपी में देश और दुनिया के फिल्म कलाकारों को आने में कोई परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी।
वहीं गोविंदा के कानपुर शहर से गुजरने और जाम में फंसने को लेकर कमलेश सिंह ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा कि उन्हें अभिनेता गोविंदा के यहां से गुजरने की जानकारी नहीं थी। ओवरब्रिज के काम के चलते थोड़ा बहुत जाम की दिक्कत बनी रहती है और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह कोशिश करती है कि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।