5 दिसंबर को मंगल कर रहा वृश्चिक राशि में प्रवेश, इन पांच राशि के जातकों की बदलने वाली है किस्मत
मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा कहा जाता है. अब मंगल ग्रह 5 दिसंबर रविवार को अपनी ही राशि वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहे है. मंगल 4 जनवरी 2022 तक इसी राशि में रहने वाला है. ऐसे में वृश्चिक राशि में पहले से ही केतु के बैठे होने के कारण दोनों की युति होगी, जो तमाम अन्य राशियों को भी प्रभावित करेगी.
जानिए उन 5 राशियों के बारे में जिनके लिए मंगल का राशि परिवर्तन लाभकारी होने वाला है.
मेष राशि
बता दें कि मंगल मेष राशि और वृश्चिक दोनों का ही स्वामी है. इस वजह से वह मेष राशि वालों के लिए काफी लकी साबित होगा. इन लोगों को पारिवारिक खुशियां मिल सकती है. इस बीच कई बड़े काम भी पूरे हो सकते हैं. करियर में भी अच्छी ग्रोथ मिलने के आसार है. मगर इन लोगों को धन के मामले में थोड़ी सावधानी रखने की जरुरत है. इस वजह से सोच समझ कर धन का व्यय करें. बाकी नए वर्ष में आपका लाभ होने वाला है. अच्छे परिणाम के लिए भगवान शिव की पूजा करें और उन्हें गेहूं दान करें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए ये समय सफलता दिलाने वाला है. किसी भी तरह की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो परिणाम आपके पक्ष में आ सकते हैं. दोस्तों और परिवार का सहयोग मिलने के पूरे आसार है. अपना आत्ममंथन कर अपने विकारों को दूर करने की जरूरत है. हर तरफ से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी अवशय बरतें. किसी भी विवाद से बचे. अनचाहे परिणाम से बचने के लिए मंगलवार के दिन लाल चंदन का दान करें.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए धन को निवेश करने के लिए ये समय काफी अच्छा है. लेकिन संपत्ति को लेकर विवाद होने की भी स्थिति बन रही है, ऐसे में धैर्य के साथ कोई काम करेंगे, तभी सही निर्णय ले पाएंगे. आपको आर्थिक स्तिथि मजबूत होगी. अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे है तो आपको अपने काम में सफलता अवश्य मिलेगी. साथ ही हृदय रोगी सेहत को लेकर सावधानी बरतें. कठिन समय में दोस्तों का साथ मिलेगा. मन की शांति के लिए कलाई पर चांदी की चूड़ियां या कड़ा पहनें.
धनु राशि
ये समय आपके करियर के लिहाज से शुभ होने वाला है. आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलने के आसार बन रहे है. आपके जीवन में व्यस्तता बढ़ने वाली है. इस दौरान आपको जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. इस बीच किसी भी तरह डिप्लोमेटिक गेम न खेलें, वरना आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है. स्पष्टवादिता आपको अपने पक्ष में परिणाम दिलाएगी. दुष्परिणाम से बचने के लिए मंगल ग्रह से जुड़े बीज मंत्र का जाप करें.
कुंभ राशि
आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और वर्कप्लेस पर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. नौकरी बदलने के योग बन रहे हैं, जल्द ही आमदनी बढ़ेगी. अगर व्यापार है तो उसमे मुनाफा होगा और आपके भौतिक सुख बढ़ेंगे. कुल मिलाकर ये समय आपके पक्ष में होगा. घर के छोटे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं. गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अनार दान करने से आपको फायदा मिलेगा.