खुलासा – एक पत्रकार की वजह से पाकिस्तान पर हुई थी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’!
नई दिल्ली – पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को एक अहम खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की योजना 15 महीने पहले ही बना ली थी। उन्होंने कहा कि स्ट्राइक की योजना 15 महीने पहले ही तैयार की गई थी, इसके लिए आतंकवादियों द्वारा किया गया उरी हमला कारण नही था। बल्कि इसका कारण मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौर से एक टीवी एंकर द्वारा पूछे गए अपमानजनक सवाल थे। Parrikar remarks on surgical strikes.
पत्रकार की वजह से बनाया था सर्जिकल स्ट्राइक का प्लान :
गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर ने एक सभा को संबोधित करते हुए बताया कि, 4 जून, 2015 को पूर्वोत्तर के आतंकी संगठन एनएससीएन-के ने मणिपुर के चंदेल जिले में भारतीय सेना के एक काफिले पर हमला किया था। जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद 8 जून को भारत ने भारत-म्यांमार की सीमा पर करीब 70-80 उग्रवादियों को मार गिराया था।
इसी बात को लेकर एक न्यूज एंकर ने उनसे पूछा था कि, क्या आपके अंदर पश्चिमी-सीमा यानि पाकिस्तान बॉर्डर पर भी ऐसा ही करने की हिम्मत और क्षमता है? ये सवाल मनोहर पर्रीकर को कचोट गया। उन्होंने बताया कि, ‘इस प्रश्न ने मुझे काफी चोट पहुंचाई और मैंने उसी वक्त सोच लिया कि समय आने पर इसका जवाब जरूर दूंगा।’
उरी हमले के 15 महीने पहले ही बन गया था ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का प्लान :
उरी हमले के बाद 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया और करीब 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। भारतीय सेना की कार्रवाई को उरी हमले का बदला माना जा रहा था। लेकिन पार्रिकर ने इस बात का खुलासा किया की ये हमला 15 महीने पहले ही एक टीवी एंकर के तीखे सवाल का नतीजा था।
आपको बता दें कि 4 जून 2015 को उग्रवादी संगठन एनएससीएन-के ने भारतीय सेना के 6 डोगरा रेजिमेंट के हमला कर 18 जवानों को मार दिया था। पर्रीकर के मुताबिक, ‘मुझे इस घटना पर बहुत दुख हुआ कि सिर्फ 200 आतंकवादियों के एक छोटे आतंकी संगठन ने 18 जवानों की जान ले ली। इसके बाद हमने कई बैठकें की और पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का प्लान बनाया।’