तमाम ऊहापोह के बीच कोविड के नए वैरिएंट ने देश के भीतर दस्तक दे दी है। जी हां देश में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने अपनी तस्दीक़ दी है और ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए हैं। बता दें कि ये दोनों मामले कर्नाटक से निकलकर सामने आए हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओमीक्रोन संक्रमित दोनों व्यक्तियों की उम्र 66 वर्ष और 46 वर्ष है और ये दोनों मामले जीनोम सीक्वेंसिंग के द्वारा ही पता लगाए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है। बशर्तें कि हम सभी नियमित रूप से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।
बता दें कि देश में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के मामले भी काफी तीव्र गति से बढ़ रहे हैं। जिसकी वज़ह से देश के कई हिस्सों में एहतियात के रूप में सावधानियां बरती जानी शुरू हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 39 नए मामले निकलकर सामने आए हैं और संतुष्टि की बात यह है कि अभी तक किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत है।
वहीं दूसरी तरफ़ बता दें कि कोविड-19 के नए स्वरूप की वज़ह से पूरे विश्व की चिंताएं बढ़ गई है और लगातार नई जगहों पर भी केस आ रहें हैं। जिसकी वज़ह से तमाम देश कोरोना को लेकर अपने नियमों में बदलाव कर रहें हैं। वहीं जापान समेत कई देशों ने यात्रा प्रतिबंधों को ओर कड़ा कर दिया है।
Two cases of #Omicron Variant reported in the country so far. Both cases from Karnataka: Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry#COVID19 pic.twitter.com/NlJOwcqGDf
— ANI (@ANI) December 2, 2021
विपक्ष ने बूस्टर खुराक को लेकर सरकार को घेरा…
बता दें कि कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है। वहीं दूसरी तरफ़ विपक्ष ने टीके के आवंटन में भाजपा शासित राज्यों का पक्ष लेने का आरोप लगाया और केंद्र सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कब से टीके लगने शुरू होंगे एवं कोविड टीके की बूस्टर या तीसरी खुराक पर सरकार की क्या नीति है?
पिछले 24 घंटे में देशभर में आएं 9765 मामले…
वहीं आख़िर में जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि देश में इस वक्त कोरोना के 99,763 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,765 नए मामले निकलकर सामने आए हैं।