Bollywood

12 वर्षों की दोस्ती के बाद ‘अनुपमा’ ने बॉयफ्रेंड से रचाई थी शादी, पति ने छोड़ी थी अमेरिकी नौकरी

अनुपमाँ यानी रुपाली गांगुली की रियल लाइफ लव स्टोरी भी है फ़िल्मी, अमेरिका की जॉब छोड़ कर बॉयफ्रेंड ने थामा था हाथ

टीवी के रूपहले पर्दे पर रुपाली गांगुली अनुपमा बनकर इन दिनों काफ़ी सुर्खियों में हैं। जी हां पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों से सजा ये फैमिली सीरियल हर हफ्ते टीआरपी की रेस में बढ़त बनाएं हुए है। अभी इस सीरियल को शुरू हुए एक वर्ष भी नहीं हुआ है लेकिन यह सीरियल और इसके किरदार घर-घर तक अपनी पहुँच बना चुके हैं।

गौरतलब हो कि इस ‘अनुपमा’ सीरियल में रुपाली आदर्शवादी और परिवारवादी महिला का रोल अदा कर रही हैं। ऐसे में आइए आज हम आपको रियल रुपाली गांगुली और उनकी फ़ैमिली से आपको रूबरू कराते हैं और बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

Rupali Ganguly Real Life

बता दें कि रील लाइफ में बेशक अनुपमा को एक धोखेबाज पति मिला हो, लेकिन वास्तविक जिंदगी में रुपाली की जिंदगी ठीक रूपहले पर्दें की अनुपमा से अलग है। मालूम हो कि रियल लाइफ में रुपाली को बेहद ही प्यार करने वाला और सहयोग करने वाला पति मिला है और अक्सर रुपाली गांगुली अपनी फैमिली फोटो शेयर करती रहती हैं जिनमें उनके प्यारे से परिवार में केवल प्यार ही प्यार नजर आता है। बता दें कि 2013 में रुपाली गांगुली ने अश्विन के वर्मा से शादी की थी।

Rupali Ganguly Real Life

कौन हैं अश्विन वर्मा…

Rupali Ganguly Real Life

बता दें कि ‘प्यार और दोस्ती के बीच एक बहुत ही महीन रेखा होती है।’ इतना ही नहीं कई बार दोस्ती से ही प्यार की शुरुआत होती है। कुछ ऐसा ही हुआ है रुपाली गांगुली के साथ भी। गौरतलब हो कि रुपाली गांगुली की पति अश्विन के वर्मा के साथ करीब 12 वर्षो तक दोस्ती रही। दोनों की मुलाकात स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई और फिर दोस्ती हो गई। समय के साथ ही साथ दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी कर ली। हां यहां एक विशेष बात यह रही कि जब अश्विन नौकरी के लिए विदेश गए, फिर भी दोनो के बीच भावनात्मक दूरी नहीं आई।

इस वर्ष दोनों ने की शादी…

Rupali Ganguly Real Life

बता दें कि आपने टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अवश्य देखा होगा कि घर की जिम्मेदारी और पति की खुशियों के लिए कैसे अनुपमा अपनी नौकरी को छोड़ कर घर की रसोई तक ही अपने जीवन को सीमित कर लेती है। लेकिन असल जिंदगी में ऐसा ही कुछ हुआ और वह रूपाली के पति अश्विन ने किया था, विदेश में रूपाली के बिना उनके लिए एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा था।

rupali ganguly

वर्ष 2013 में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में रूपाली ने इस बात का जिक्र भी किया था। उन्होंने बताया था कि,”अश्विन अमेरिका की एक बहुत ही बड़ी कंपनी में वीपी और एड फिल्ममेकर थे। मगर मुझसे शादी करने के लिए वह अपनी इतनी अच्छी जॉब छोड़ कर भारत वापस आ गए थे।

rupali ganguly

” जिसके बाद रूपाली और अश्विन ने बिना प्‍लान किए हुए ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और उनकी शादी में केवल घरवाले ही शामिल हो पाए थे। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ने 6 फरवरी 2013 में शादी की थी। वहीं शादी के बाद वर्ष 2015 में अश्विन और रूपाली एक बेटे के माता-पिता बने। उनके बेटे का नाम रुद्रांश है।

Rupali Ganguly Real Life

फ़ैमिली के साथ मुंबई में रहती हैं रूपा गांगुली…

Rupali Ganguly Real Life

इसके अलावा बता दें कि रुपाली मुंबई में बेटे और पति के साथ रहती हैं लेकिन उनके परिवार में बाकी लोग भी हैं। जब भी रुपाली को समय मिलता है वो परिवार के साथ टाइम स्पेड करना काफी पसंद करती हैं। वहीं बात रुपाली के करियर की करें तो रूपाली ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर वर्ष 1985 में फिल्म ‘साहेब’ में एक छोटा किरदार निभाया था।

वहीं इस फिल्‍म को रूपाली के पिता अनिल गांगुली ने ही डायरेक्ट किया था। वहीं आख़िर में बता दें कि रुपाली अपनी मां के भी काफी करीब हैं और वह अक़्सर हर खास मौके पर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर करती हैं।

Rupali Ganguly Real Life

Back to top button