ममता बनर्जी ने स्वरा भास्कर से कहा जॉइन करो पॉलिटिक्स, अशोक पंडित ने ऐसे ली चुटकी
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने स्वरा भास्कर को बताया 'पनौती'। जानिए पूरा मामला...
बॉलीवुड का राजनीति के साथ नाता कोई नई बात नहीं। जी हां बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेता-अभिनेत्री राजनीति में सक्रिय तो रहें ही है। इसके अलावा जो राजनीति में सक्रिय नहीं। वे भी देश-समाज को लेकर अक़्सर अपनी राय रखते हैं। इसी में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हैं और वह हमेशा राजनीति और देश से संबंधित मुद्दों के बारे में बोलने से खुद को नहीं रोकती हैं।
बता दें कि आजकल ममता बनर्जी विपक्षी एकता खड़ी करने के उद्देश्य से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर विभिन्न पार्टियों के नेताओ से मिल रहीं हैं। इसी के तहत अभी वह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। जहां वह शरद पवार के अलावा अन्य लोगों से मिली। वहीं इसी बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जी हां इस वीडियो में एक्ट्रेस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा करने की अपील करती दिख रही हैं और वीडियो में ममता बनर्जी के साथ जावेद अख्तर भी नजर आ रहे हैं।
#Watch| Actress Swara Bhaskar tells #WestBengal CM #MamataBanerjee in the interactive session in Mumbai, “There is a state which is distributing the UAPA and sedition charges as a prasad from a God we don’t want to pray to.” pic.twitter.com/oG756fiUpw
— Pooja Mehta (@pooja_news) December 1, 2021
गौरतलब हो कि एक्ट्रेस स्वरा इस दौरान यह कहती हैं कि वह अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं क्योंकि वह उन्हें फॉलो करती हैं। ऐसे में वह अपनी बात उनके सामने रखने के दौरान काफी एक्साइटेड हैं। वहीं जब स्वरा ने अपनी बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आगे रखी इसके बाद ममता बनर्जी स्वरा भास्कर से बोल पड़ीं कि, “तुम पॉलिटिक्स जॉइन क्यों नहीं कर लेती।”
जिसके बाद अब इस वीडियो को देखकर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपना रिएक्शन दिया है और उन्होंने इसके लिए ‘पनौती’ जैसे शब्द का इस्तेमाल भी किया।
Met #MamtaBannerjee ji in Mumbai as part of an informal interaction with artists, activists and citizens. Shared some thoughts & asked her What Was her Take On UAPA : Here is the full interaction including her answer || https://t.co/iDs5OktZZr
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 1, 2021
बता दें कि फिल्ममेकर अशोक पंडित ने स्वरा भास्कर के इस वीडियो पर अपनी बात रखते हुए चुटकी ली और मज़ाक के अंदाज़ में कुछ यूं कहा कि,”आज मुंबई शहर में ममता बनर्जी और जावेद अख्तर साहब के आमंत्रण पर हमारी इंडस्ट्री के कुछ अर्बन नक्सली ने ममता बनर्जी को बीजेपी मुक्त भारत बनाने की अपील की! शाम तक ही इनका सपना चूर-चूर हो गया क्योंकि पता चला ममता और सोनिया में झगड़ा हो गया! शायद इसी को ‘पनौती’ कहते हैं!”
आज मुंबई शहर में @MamataOfficial और @Javedakhtarjadu साहब के आमंत्रण पर हमारी इंडस्ट्री के कुछ अर्बन नकसली ने ममता बनर्जी को bjp मुक्त भारत बनाने की अपील की !
शाम तक ही इनका सपना चूर चूर हो गया क्यूँकि पता चला ममता और सोनिया में झगड़ा हो गया !
पनौती इसी को कहते हैं !— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 1, 2021
इसके अलावा बता दें कि अभिनेत्री स्वरा ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा कि, “आर्टिस्ट, कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ इनफॉर्मल इंटरएक्शन के दौरान मुंबई में ममता बनर्जी जी से मुलाकात की। अपने कुछ विचार साझा किए और उनसे पूछा कि यूएपीए पर उनका क्या मानना है। उन्होंने भी इसका जवाब दिया।”
वहीं हम आपको बता दें कि वीडियो में लगातार कुछ मिनट तक स्वरा भास्कर को पश्चिम बंगाल की सीएम से बात करते हुए देखा जा सकता है। जिसमें वह देश से जुड़े कई मुद्दों का ज़िक्र करती हैं। मालूम हो कि उन्होंने इस दौरान देश की कई परेशानियों का जिक्र किया। तो वहीं उन्होंने पिछले दिनों देश में घटी कुछ घटनाओं का जिक्र कर उन पर गंभीरता से सवाल भी उठाए।
इस दौरान एक्ट्रेस ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का भी जिक्र किया। गौरतलब हो कि कॉमेडियन मुनव्वर पर कथित तौर पर अपने चुटकुलों से हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप था। जिसकी वजह से वे जेल भी गए थे।
ममता ने कहा- ‘शाहरुख बनें राजनीति का शिकार’…
वहीं आख़िर में बता दें कि अपने मुंबई दौरे पर ममता बनर्जी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कथित ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि, “शाहरुख खान को शिकार बनाया गया है।”