Breaking news

RBI की वज़ह से नियमों में बदलाव कर रहा गूगल, ऑनलाइन पेमेंट में आएगी दिक़्क़त।

किसी भी नियमों में बदलाव कोई नई बात नहीं। एक समय बाद अक़्सर परिस्थितियों के हिसाब से क़ानूनों में बदलाव कर दिया जाता है। जी हां अब गूगल (Google) की तरफ से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के दिशा-निर्देश पर नियमों में बदलाव किया जा रहा है।

Google Change Its Policy

बता दें कि जिसका सीधा असर ऑनलाइन पेमेंट करने वालों पर पड़ेगा और यह नया नियम गूगल की सभी सर्विस जैसे गूगल एड (Google Ads), यू-ट्यूब (YouTube), गूगल प्ले स्टोर, और अन्य भुगतान सर्विस पर लागू होगा। ऐसे में गूगल सर्विस यूजर्स जरूर गूगल के नये नियमों में होने वाले बदलाव के बारे में जान लें, क्योंकि यह समय की जरूरत भी है…

Google Change Its Policy

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी दिशा निर्देश के बाद अब गूगल ने ऑनलाइन भुगतान करने वाले नियमों में बदलाव कर दिया है। गूगल ने यूजर्स को जानकारी दी है कि 1 जनवरी 2022 से वह मौजूदा फॉर्मेट में कस्टमर कार्ड डिटेल जैसे कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट सेव नहीं कर पाएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि Google को पेमेंट एग्रीगेटर्स (PA) और पेमेंट गेटवे (PG) के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों का पालन करना होता है। यह बदलाव इसलिए भी जरुरी है कि गूगल खाते में बहुत सी जानकारियां सेव रहती है, जिससे जानकारियां लीक होने का खतरा बना रहता है।

Google Change Its Policy

गौरतलब हो कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए कार्ड स्टोरेज नियमों के कारण यह बदलाव आया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निर्देश दिया है कि कार्ड जारीकर्ता और कार्ड नेटवर्क के अलावा किसी भी संस्था या व्यापारी को 1 जनवरी, 2022 से कार्ड के विवरण या कार्ड-ऑन-फाइल (CoF) को स्टोर नहीं करना चाहिए। RBI ने एक परिपत्र में कहा था कि नए नियमों का मतलब यह भी है कि कई उपयोगकर्ताओं ने अपने मासिक आवर्ती भुगतान को अस्वीकृत या रद्द होते देखा है। जिस कारण सुरक्षा और भी जरुरी है।

इन सेवाओं पर पड़ेगा असर…

Google Change Its Policy

वहीं बता दें कि गूगल (Google) की ओर से एक जनवरी को होने जा रहें नियमों में बदलाव के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने वालों पर पड़ेगा। यह नया नियम गूगल की सभी सर्विस जैसे गूगल एड (Google Ads), यू-ट्यूब (YouTube), गूगल प्ले स्टोर, और अन्य भुगतान सर्विस पर लागू हो जाएगी।

नए नियम के तहत अब करना होगा भुगतान…

Google Change Its Policy

वहीं आख़िर में बता दें कि अगर आप वीसा या फिर मास्टरकार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको नये फॉर्मेट में कार्ड डिटेल को सेव करना होगा। आपको अपने मौजूदा कार्ड विवरण के साथ एक ही मैन्युअल भुगतान करना होगा। यानी कि आप जितनी बार मैन्‍यूअली भुगतान करते हैं, उतनी बार आपको कार्ड की डिटेल सेव करनी होगी। गूगल की तरफ से आपके कार्ड की डिटेल को 31 दिसंबर 2021 के बाद सेव नहीं किया जाएगा। ऐसे में 1 जनवरी 2022 से आपको हर मैन्युअल पेमेंट करने पर कार्ड डिटेल दर्ज करनी होगी।

Back to top button