VIDEO: शादी का कार्ड बांटने निकले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
वैसे तो अभी शादियों का ही सीजन चल रहा है, लेकिन आगामी कुछ समय इसलिए बेहद ख़ास हो जाते हैं, क्योंकि आगामी कुछ दिनों में कई फ़िल्मी और टीवी सितारे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जी हां विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी अगले महीने है। जिसकी तो चर्चा हो ही रही है।
इसी बीच अब पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि उनकी शादी की सारी डीटेल्स भी सामने आ गई है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता 14 दिसंबर को विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी।
इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक अंकिता और विक्की जैन की शादी मुंबई के ग्रैंड होटल ‘हयात’ में होगी और इस शादी की रस्में तीन दिनों तक चलेंगी।
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता और विक्की जैन की शादी की रस्में 12 से 14 दिसंबर के बीच निभाई जाएंगी। 12 दिसंबर को जहां एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी होगी। वहीं इसके बाद 13 दिसंबर को हल्दी और संगीत का फंक्शन रखा गया है।
इसके बाद 14 दिसंबर को अंकिता और विक्की जैन हमेशा, हमेशा के लिए एक- दूजे के हो जाएंगे। गौरतलब हो कि शादी की रस्में इस दिन सुबह से ही शुरू हो जाएंगी। जबकि शाम को रिसेप्शन रखा गया है।
वहीं मालूम हो कि अंकिता और विक्की जैन की शादी पूरे रीति रिवाजों के साथ होगी। जिसके लिए खास तैयारियां की गईं हैं और मेहंदी के लिए ब्राइट पॉप और वाइब्रेंट अटायर की थीम रखी गई है। वहीं हम आपको बता दें कि अब सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि ये दोनों शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले हैं। आप भी देखिए यह वीडियो और जानते हैं इसी से जुड़ी कुछ बातें…
View this post on Instagram
बता दें कि अब शादी की सभी तैयारियां हो जाने के बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी का कार्ड बांटने निकले हैं और इस दौरान अंकिता और विक्की काफी खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।
अंकिता लोखंडे इस दौरान पीले रंग के सूट में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है और रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
आख़िर में बता दें कि काफी समय से फैंस को अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी का बेसब्री से इंतजार था और अब यह इंतजार पूरा होता दिख रहा है।