संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए रोहित, ‘लोकल ट्रेन में जाता था, औरतें मारने के लिए चप्पल निकल लेती थी’
रोहित शेट्टी हिंदी सिनेमा के एक मशहूर निर्देशक हैं. अपने बेहतरीन काम से उन्होंने एक ख़ास पहचान बनाई है और एक निर्देशक होने के बावजूद उनका नाम किसी बड़े सुपरस्टार की तरह चर्चाओं में बना रहता है. रोहित शेट्टी अपने बेहतीन एक्शन फिल्मों के लिए दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं. फैंस उन्हें बॉलीवुड का आइंस्टीन भी कहते हैं.
बता दें कि, रोहित शेट्टी की हर एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती है. इसका एक ताज़ाउदाहरण है ‘सूर्यवंशी’. सूर्यवंशी फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार और मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ अहम रोल में है. वहीं अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे शानदार अभिनेता भी छोटे रोल में देखने को मिल रहे हैं.
रोहित शेट्टी के निर्देश में बनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ दुनियाभर में दिवाली के ख़ास मौके पर रिलीज हुई है और अब तक फिल्म ने 265 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है. गौरतलब है कि रोहित के पिता एम. बी. शेट्टी एक स्टंट निर्दशक थे. हालांकि इसके बावजूद रोहित को बॉलीवुड में पहचान बनाने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा है.
रोहित शेट्टी आज जिस मुकाम पर है वहां तक पहुंचने का उनका सफ़र आसान नहीं रहा है. उन्होंने लोकल ट्रेन तक में सफ़र किया है और इस दौरान एक बार उनकी चप्पल खाने तक की नौबत आ गई थी. इससे जुड़ा किस्सा खुद रोहित शेट्टी ने साझा किया था. अपने एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने इस बारे में बात की थी.
दरअसल, रोहित से एक साक्षात्कार के दौरान सवाल किया गया था कि, आपने आखिरी बार लोकल ट्रेन में कब सफर किया है ?’ तो उन्होंने इसका जवाबा देते हुए एक किसा साझा किया था. उन्होंने कहा था कि, लोकल ट्रेन में मेरी लंबी जर्नी रही है. बचपन से नाता रहा है मेरा और लोकल ट्रेन का.’
आगे रोहित ने बताया था कि, मैं जब छोटा था तो मैं लोकल ट्रेन से स्कूल जाता था. लोकल ट्रेन में भीड़ बहुत होती थी ऐसे में मैं भीड़ से बचने के लिए लेडीज कोच में चढ़ जाता था. रोहित के मुताबिक़, मैं छोटा था तो मुझे बच्चा समझकर और स्कूल की ड्रेस में देखकर कोई कुछ नहीं कहता था लेकिन फिर मुझे लोकल ट्रेन में जाने की आदत लग गई और मैं लेडीज कोच में ही जाया करता था.
रोहित ने बताया कि मैं बड़ा होते गया और मेरी हाइट बढ़ती गई. ऐसे में एक दिन कुछ महिलाओं ने मुझे मारने के लिए चप्पल निकाल ली थी. मुझे देखकर सभी महिलाओं ने कहा ‘मारो… मारो… ये कैसे आ गया इधर.’ लेकिन रोहित ने सभी से कहा कि, आंटी मैं बच्चा हूं. मैं बच्चा हूं. पर कोई मानने को तैयार ही नहीं था.
फिर कभी लेडीज कोच में नहीं गए रोहित…
रोहित कहते हैं कि इस किस्से के बाद मैं काफी डर गया था और फिर मैंने कभी भी लोकल ट्रेन में लेडीज कोच में न जाने की कसम खा ली थी.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म का नाम ‘सर्कस’ है जो कि साल 2022 में आएगी. वहीं उन्होंने ‘गोलमाल 5’ बनाने के भी संकेत दिए हैं.