महिला सांसदों संग सेल्फ़ी लेकर शशि थरूर बोले- कौन कहता है लोकसभा आकर्षक जगह नहीं? मच गया बवाल
कांग्रेस नेता शशि थरूर को हर कोई जानता है। वे अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। खासकर उनके अंग्रेजी के भारी-भरकम शब्द सभी को आकर्षित करते हैं। महिलाओं के बीच भी शशि थरूर काफी फेमस है। ऐसे में इन दिनों वे महिलाओं को लेकर ही चर्चा में छाए हुए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महिलाओं के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक ऐसा कैप्शन लिख दिया जिसे लेकर बवाल मच गया। अब हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है।
संसद में महिलाओं संग फोटो शशि थरूर को पड़ी भारी
सोमवार से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। इसमें शशि थरूर भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संसद परिसर से एक तस्वीर साझा की जिसमें वे कई महिला संसद के साथ नजर आ रहे हैं। इन सांसदों में बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां, करूर से सांसद एस जोथिमनी, पटियाला की सांसद परनीत कौर, बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, दक्षिण चेन्नई की सांसद थमिजाची थंगापांडियन और जादवपुर की सांसद मिमी चक्रवर्ती शामिल हैं।
शशि थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? इस सुबह अपने छह साथी सांसदों के साथ।”
Who says the Lok Sabha isn’t an attractive place to work? With six of my fellow MPs this morning: @supriya_sule @preneet_kaur @ThamizhachiTh @mimichakraborty @nusratchirps @JothimaniMP pic.twitter.com/JNFRC2QIq1
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 29, 2021
लोगों ने खूब किया ट्रोल
शशि थरूर को अपना यह कैप्शन अब भारी पड़ गया है। लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा “संसद में महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करना बंद कीजिए। आप संसद और राजनीति में महिलाओं के योगदान को आकर्षण की चीज बताकर उसे नीचा दिखा रहे हैं।”
You are demeaning their contribution in parliament and politics by make them an object of attraction. Stop objectifying women in parliament. https://t.co/RGdie3rPpJ
— Rekha Sharma (@sharmarekha) November 29, 2021
फिर एक अन्य यूजर कहता है “लोकसभा में महिलाएं आपके कार्यक्षेत्र को ‘आकर्षक’ बनाने के लिए सजावटी सामान नहीं हैं। वे सांसद हैं। आप उनका अपमान कर रहे हैं।”
Women in the Lok Sabha are not decorative items meant to make your workspace “attractive”. They are parliamentarians and you are being disrespectful adn sexist.
— Vidya (@VidyaKrishnan) November 29, 2021
एक और यूजर लिखता है “कुछ मत कहना… मुद्दा कितना ही बड़ा क्यूं ना हो ये जनाब मौज का मौका निकाल ही लेते हैं… Swag ही अलग है इनका और हम पप्पू बने बैठे!!”
कुछ मत कहना🤫… मुद्दा कितना ही बड़ा क्यूँ ना हो ये जनाब मौज का मौक़ा निकाल ही लेते हैं… Swag ही अलग है इनका और हम पप्पू बनें बैठे!!😜😂 pic.twitter.com/PzSwZMeuUc
— Nitin Tripathi (@NitinTripathiUp) November 29, 2021
एक यूजर शशि थरूर को उनका काम याद दिलाते हुए लिखता है “आप उन लोगों का काम करने के लिए संसद में हैं, जिन्होंने आपको चुना है। आकर्षण खोजने के लिए नहीं। कुछ काम करो और करदाताओं के पैसे का सदुपयोग करो।”
U are in parliament to work for the people who elected you …not for finding attraction
Do some work and make valuable use of tax payers money ….
— Vikas Raina (𑆮𑆴𑆑𑆳𑆱 𑆫𑆽𑆤𑆳)🇮🇳🇮🇳 (@VikasInExile) November 29, 2021
शशि थरूर की इस पोस्ट का कांग्रेस को कितना नुकसान पहुंचेगा इस पर एक यूजर लिखता है “पूरी कांग्रेस पार्टी चिंतित है कि कांग्रेस डूबने वाली है, ये महाशय अपने अलग ही सुरुर में डूबे हुए हैं।”
पूरी कोंग्रेस पार्टी चिंतित है कि कोंग्रेस डूबने वाली है ये महाशय अपने अलग ही सुरुर में डूबे हुए हैं
— K.V. Singh (@VimalKaintura) November 29, 2021
वैसे शशि थरूर की इस पोस्ट पर आपकी क्या राय है?