टूट गई अर्जुन-मलाइका की जोड़ी ! दोनों के बीच हुई लड़ाई, साथ नहीं मनाएंगे नए साल का जश्न
हिंदी सिनेमा में अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोरा की जोड़ी हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं. ये दोनों ही कलाकार जब भी एक साथ नज़र आते हैं तो फैंस का दिन बन जाता है. मलाइका और अर्जुन एक-दूजे को करीब 4 साल से डेट कर रहे हैं हालांकि अब दोनों के रिश्ते को लेकर एक बड़ी और बुरी ख़बर सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों का रिश्त टूटने के कगार पर आ गया है.
ख़बरें तो यह भी आ रही है कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है और इसका कारण अर्जुन को माना जा रहा है. मलाइका अर्जुन से बेहद नाराज भी चल रही हैं. क्योंकि अर्जुन का शेड्यूल बेहद व्यस्त चल रहा है और वे मलाइका के लिए बिल्कुल भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं. समाय की कमी के कारण ही दोनों क्रिसमस और नए साल का जश्न भी साथ में नहीं मनाने वाले हैं.
अर्जुन के बिजी शेड्यूल के चलते मलाइका उनसे नाराज है. इस बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई है. गौरतलब है कि हाल ही में देश के अलग-अलग राज्यों में पूरी तरह से सिनेमाघर खोल दिए गए हैं और महाराष्ट्र में भी अब पूरी क्षमता के साथ सिनेमाघर खुलने लगे हैं. ऐसे में अब फ़िल्मी सितारें अपने काम में ज्यादा व्यस्त हो गए है और यही हाल अर्जुन कपूर का भी है. हालांकि इसने उनके निजी जीवन में टेंशन खड़ी कर दी है.
जानकरी के मुताबिक़, अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म का नाम ‘एक विलेन रिटर्न्स’ है. अर्जुन ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म की है जिसका निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. हालांकि अर्जुन के पास आगे भी कई एप्रोजेक्ट हैं और वे लगातार व्यस्त रहने वाले हैं. खबरें है कि अपनी व्यस्तता के कारण वे क्रिसमस और नए साल के मौके पर भी जश्न नहीं मना पाएंगे.
मलाइका चाहती थीं साथ में मनाए जश्न…
गौरतलब है कि हाल ही में दिवाली जैसे बड़े त्यौहार को अर्जुन और मलाइका ने साथ में मिलकर सेलिब्रेट किया था. जबकि मलाइका नए साल और क्रिसमस के जश्न को भी अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ मिलकर मनाना चाहती थी हालांकि अर्जुन ने मलाइका की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ऐसा करने से मना कर दिया.
अर्जुन की मनाही से मलाइका अरोरा नाराज हो गई हैं और बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बातचीत भी बंद है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि दोनों ब्रेकअप की ओर बढ़ गए हैं. हालांकि इस बारे में अभी ज़्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आ सकी है. आगे की तस्वीर समय के साथ स्पष्ट होती जाएगी.
गौरतलब है कि 48 साल की हो चुकी मलाइका अरोरा तलाकशुदा हैं. उन्होंने साल 1998 में अभिनेता अरबाज खान पांच साल के लंबे अफ़ेयर के बाद शादी की थी फिर दोनों ने करीब 19 साल बाद तलाक ले लिया था. तलाक के बाद से ही मलाइका 36 साल के अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.
अर्जुन और मलाइका की जोड़ी फैंस के बीच काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं. दोनों कलाकारों ने कई मौकों पर एक-दूजे पर खुल्लम-खुल्ला प्यार बरसाया है और अक्सर ही दोनों एक साथ देखें जाते हैं. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा की शादी की ख़बरें भी हर समाय सोशल मीडिया और खबरों में छाई रहती है.