अपने से आधी उम्र की कंगना के लिए पत्नी को छोड़ना चाहते थे अनिल कपूर, जानें दोनों का रिश्ता
हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक-निर्माता करण जौहर अपनी शानदार फिल्मों के अलावा अक्सर हिंदी सिनेमा में कथित तौर से भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के चलते भी विवादों में बने रहते हैं. वहीं उनका टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ भी किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में आ ही जाता है. करण का यह शो काफी लोकप्रिय है.
करण के शो में अब तक हिंदी सिनेमा के बड़े से बड़े दिग्गज़ शिरकत कर चुके हैं. करण के शो में बॉलीवुड सितारें कई बार अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े बड़े खुलासे करते हुए पाए गए हैं. करण के शो में एक बार हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अनिल कपूर ने भी हिस्सा लिया था और इस दौरान अनिल ने कुछ ऐसा कह दिया था जो कि चर्चा का विषय बन गया था.
बता दें कि करण के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में एक बार अनिल कपूर के साथ कंगना रनौत और संजय दत्त भी पहुंचे थे. इस दौरान जब करण ने अनिल कपूर के साथ रैपिड-फायर सेशन खेला था तो अनिल के जवाबों ने सबको चौंका दिया था. उन्होंने यह तक कह दिया था कि मैं कंगना के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दूंगा.
दरअसल, रेपिड फायर सेशन के दौरान करण ने अनिल से कई सवाल किए थे. ऐसे में करण ने अनिल कपूर से सवाल किया कि ऐसी कौन सी महिला है जिसके लिए आप अपनी पत्नी को छोड़ देगें? अनिल ने इसका मजेदार जवाब देते हुए कंगना रनौत की ओर इशारा किया था. उन्होंने कहा था कि, ‘मैं कंगना के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दूंगा.’ आगे हंसते हुए करण ने कहा था कि, ‘मुझे लगता है कि आपको चिंता करनी चाहिए.’
करण जौहर ने इसके बाद अनिल कपूर से एक और सवाल किया था. उन्होंने पूछा था कि संजय दत्त के पास ऐसा क्या है जो उनके पास नहीं है? अनिल कपूर ने इस सवाल का भी बेहद शानदार जवाब दिया था. उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज में कहा था कि, ‘कोर्ट केस.’
अनिल कपूर के वर्कफ़्रंट पर गौर करें तो उनकी आगामी फिल्म में ‘जुग जुग जियो’ शामिल है. जिसमे में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर भी नज़र आएंगे.
वहीं कंगना रनौत के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्मों में ‘तेजस’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा’, ‘इमरजेंसी’, ‘धाकड़’ और ‘द अवतार: सीता’ आदि है. वहीं कंगना निर्माण के क्षेत्र में भी उतर चुकी हैं. वे अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत पहली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू बना रही हैं.
जबकि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में पृथ्वीराज, शमशेरा, KGF2 आदि शामिल है. संजय की ये सभी फिल्में साल 2022 में बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होगी.