त्रिपुरा: नगर निकाय चुनाव में BJP की चांदी, 334 में से 329 सीटें जीती, झंडे गाड़ दिए
नई दिल्ली : साल 2022 में उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी ख़बर सामने आई है. दरअसल, भाजपा ने त्रिपुरा के प्रतिष्ठापूर्ण नगर निकाय चुनावों में प्रचंड जीत हासिल की है और आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विपक्षी पार्टियों को बड़ा संदेश दिया है. BJP ने यहां 334 में से 329 सीटें जीत ली है. यह वाकई भाजपा के लिए निकाय चुनाव में बहुत बड़ी जीत है.
भाजपा की इस प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद नज़र आए और उन्होंने त्रिपुरा की जनता का आभार जताया. साथ ही अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी जमकर सराहना की. पीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर खुशी व्यक्त की. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कि मैं निकाय चुनावों में त्रिपुरा भाजपा को स्पष्ट समर्थन देने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. त्रिपुरा के लोगों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता देते हैं. ये आशीर्वाद हमें त्रिपुरा में प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करने की अधिक शक्ति देते हैं.’
The people of Tripura have given a clear message – that they prefer politics of good governance. I would like to thank them for the unequivocal support to @BJP4Tripura. These blessings give us greater strength to work for the welfare of each and every person in Tripura.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2021
आगे पार्टी कार्यकर्ताओं की तारीफ़ में पीएम ने ट्वीट किया और लिखा कि, ‘मैं भाजपा त्रिपुरा कार्यकर्ताओं की सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने जमीन पर अथक परिश्रम किया और लोगों की सेवा की. बिप्लब देब जी के नेतृत्व में राज्य सरकार कई पहलों में सबसे आगे रही है, जिसका नतीजा है कि जनता ने विधिवत आशीर्वाद दिया है.’
I would like to applaud the @BJP4Tripura Karyakartas who worked tirelessly on the ground and served people. Under the leadership of Shri Biplab Deb Ji, the State Government has been at the forefront of many initiatives, which the people have duly blessed. @BjpBiplab
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2021
भाजपा ने त्रिपुरा निकाय चुनाव में अगरतला नगर निगम (एमएमसी) की सभी 51 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की. वहीं तृणमूल कांग्रेस व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 11 नगर निकायों में खाली हाथ रही. इस जीत का क्या महत्व है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस जीत पर खुद एक के बाद एक पीएम मोदी ने ट्वीट किए हैं.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने भी जताई ख़ुशी…
पीएम मोदी के साथ ही भाजपा की इस बड़ी जीत पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गदगद नज़र आए. नड्डा ने भी ट्वीट कर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट किया कि, ‘इस चुनाव में विपक्ष को मात्र पांच सीटें हासिल हुई हैं. 14 में से 11 म्युनिसिपल कारपोरेशन में सभी सीटें भाजपा ने जीती हैं. तीन म्युनिसिपल कारपोरेशन में कलिया शहर में 17 में से 16, पाली सागर में 13 में से 12 और अम्बासा में 15 में से 12 सीटें भाजपा ने जीती हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘त्रिपुरा के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय राष्ट्रवादी ताकतों की जीत है, विकासवादी सोच की जीत है. साथ ही यह विघटनकारी ताकतों, हिंसा की राजनीति करने वालों और त्रिपुरा का अपमान करने वालों की करारी हार है.’
त्रिपुरा के स्थानीय निकाय चुनावों में @BJP4India की विजय राष्ट्रवादी ताकतों, विकासवादी सोच की जीत है। विघटनकारी ताकतों, हिंसा व विवाद की राजनीति करने वालों और त्रिपुरा का अपमान करने वालों को राज्य की जनता ने सिरे से खारिज कर विकास की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 28, 2021
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने अपने ट्वीट में लिखा कि, बहुत बहुत धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी. त्रिपुरा के प्रति आपके स्नेह के लिए. आज का जनमत संग्रह आपके सुशासन में लोगों के भरोसे को दर्शाता है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे कि आपका स्नेह और विकास संबंधी नीतियां राज्य के हर एक व्यक्ति तक पहुंचे.’
Thank you very much Hon PM Shri @narendramodi Ji for your affection for Tripura.
Today’s referendum reflects people’s trust in your good governance.I assure you,we will work hard to ensure that your affection & developmental policies reach to every single individual of the state. https://t.co/4DM22DUdUp— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) November 28, 2021
बता दें कि रविवार को जारी हुए परिणामों में भाजपा ने 334 वार्ड में से 329 में जीत दर्ज की. पहले ही भाजपा ने 112 सीटें निर्विरोध अपने नाम कर ली थी. 334 में से माकपा को 3, तृणमूल को एक और एक सीट निर्दलीय को मिली.