Breaking news

AIIMS में भर्ती हुए आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव। हालत गंभीर, जानिए डॉक्टर ने क्या कहा …

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत एक बार फ़िर खराब हो गई है। जी हां जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। बता दें कि जहां पर डॉक्टर्स की एक टीम के द्वारा उनकी निगरानी के साथ-साथ इलाज चल रहा है। वहीं लालू यादव की तबीयत को लेकर ताजा जानकारी निकलकर अब सामने आई है। अस्पताल के सूत्रों की मानें, तो अब उनकी हालत पहले से बेहतर और स्थिर है।

Lalu Yadav

बता दें कि लालू यादव को बुखार की शिकायत है। लेकिन उनकी हालत अभी गंभीर नहीं है। सूत्रों के अनुसार उनका डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड का टेस्ट निगेटिव आया है और तबीयत भी स्थिर है। लेकिन दूसरी तरफ़ उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। वहीं इससे पहले उन्हें बुखार और यूरिन में दिक्कत की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था।

Lalu Yadav

गुरुवार को ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे लालू यादव…

Lalu Yadav

Lalu Yadav

मालूम हो कि गुरुवार को ही लालू यादव पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बताया जाता है कि गुरुवार को ही लालू यादव की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी, इसी वजह से लालू यादव पटना से दिल्ली आ गए थे। वहीं शुक्रवार देर शाम उनकी तबीयत अचानक से ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है।

Lalu Yadav

इसके अलावा बता दें कि नीति आयोग की एक रिपोर्ट को लेकर लालू ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले नीतीश कुमार पर हमला बोला था। लालू यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा था कि, “नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में पिछड़ रहा है। विकास का नारा देते थे, अब ये रिपोर्ट आई है। चुल्लू भर पानी में नीतीश कुमार को डूब जाना चाहिए।”

बड़ी बेटी के साथ दिल्ली में रहते हैं राजद अध्यक्ष…

Lalu Yadav

वहीं आख़िर में बता दें कि लालू यादव दो दिन पहले ही बांका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए पटना गए थे। गुरुवार को तबीयत खराब होने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हुए। मालूम हो कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो अभी बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारतीय के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं। वहीं आपको जानकारी के लिए बता दें कि 73 साल के लालू प्रसाद यादव इस समय जमानत पर जेल से बाहर हैं।

Back to top button