बॉलीवुड की इन 7 एक्ट्रेस ने नहीं अपनाया पति का सरनेम, एक मां-बेटी की जोड़ी भी है शामिल
बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने आधिकारिक के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति निक जोनस के सरनेम जोनस को हटा लिया था. इसके बाद इस तरह की खबरें आने लगी थी कि प्रियंका और निक तलाक लेने जा रहे हैं हालांकि प्रियंका की मां ने इन बातों को बकवास बताया था और इस खबर का खंडन किया था. इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद प्रियंका ने पति के साथ वीडियो साझा कर तलाक की खबरों को बेबुनियाद बताया था.
वैसे आपको बता दें कि बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी है जिन्होंने शादी के बाद अपने पति के सरनेम को अपने नाम के साथ नहीं जोड़ा और उन्होंने अपने नाम को ही रखना उचित समझा. तो आइए आज इस लेख में आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने शादी के बाद अपने नाम के साथ अपने पति के सरनेम को नहीं जोड़ा.
अनुष्का शर्मा…
अनुष्का शर्मा की गिनती हिंदी सिनेमा की बेहतरीन खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है. बता दें कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने साल 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान विराट कोहली से इटली में धूमधाम से शादी की थी. अनुष्का ने विराट कोहली के सरनेम को नहीं अपनाया और वे अनुष्का शर्मा के नाम से ही जानी जाती हैं.
दीपिका पादुकोण…
दीपिका पादुकोण आज के समय की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार है. बीते 14 सालों से बॉलीवुड में काम कर रही दीपिका पादुकोण ने दमदार अभिनेता रणवीर सिंह से साल 2018 में शादी की थी. दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह का नाम नहीं अपनाया और वे आज भी दीपिका पादुकोण के नाम से ही लोकप्रिय है.
सोहा अली खान…
अभिनेता सैफ अली खान की छोटी बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर की ननद सोहा अली खान ने साल 2015 में अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की थी. मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाली वाली सोहा अली खान ने हिंदू धर्म से संबंध रखने वाले कुणाल खेमू से शादी के बाद उनका सरनेम नहीं अपनाया और उनका नाम सोहा अली खान ही रहा.
रानी मुखर्जी…
रानी मुखर्जी बीते करीब 25 सालों से हिंदी सिनेमा का हिस्सा है. उन्होंने अब तक कई शानदार फिल्में दी है. 43 साल की हो चुकी रानी ने मशहूर फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. हालांकि आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बाद भी रानी ने अपना सरनेम मुखर्जी ही रखा और पति का सरनेम अपने नाम में नहीं जोड़ा.
विद्या बालन…
विद्या बालन हिंदी सिनेमा की कमाल की अभनेत्री हैं. उन्होंने कई शानदार फ़िल्में दी है. वे साल 2012 में बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर संग शादी के बंधन में बंधी थी. हालांकि वह भी अपने पति का सरनेम इस्तेमाल नहीं करती है और वह अपने नाम के साथ अपना सरनेम बालन हीं लगाती है.
डिंपल कपाड़िया…
डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में साल 1973 में हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी. लेकिन डिंपल ने खन्ना सरनेम नहीं अपनाया. बता दे कि शादी के 11 सालों बाद ही दोनों अलग-अलग रहने लगे थे लेकिन दोनों ने कभी भी तलाक नहीं लिया नहीं लिया था.
ट्विंकल खन्ना…
ट्विंकल खन्ना सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी है. अपनी मां की तरह ही ट्विंकल ने भी शादी के बाद अपने सरनेम में बदलाव नहीं किया. बता दें कि ट्विंकल की शादी सुपरस्टार अक्षय कुमार से साल 2001 में हुई थी. शादी के बाद में एक्ट्रेस के नाम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला.