पहले चुनाव में पोस्टर वार हुआ करते थे लेकिन सोशल मीडिया के चलन बढ़ने राजनेताओं को एक और शस्त्र हाथ लग गई है, वह है ट्विटर और अब नेता इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्विटर वार करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टि्वटर हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके कंधे पर हाथ रखी तस्वीर शेयर किया था। योगी ने यह तस्वीर क्या शेयर किया विपक्षियों को उस्तरा हाथ लग गया ।
आपको बता दें कि यूपी के सीएम आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से रविवार यानी 21 नवंबर को एक ट्वीट शेयर किया गया था । इस ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कंधे पर प्रधानमंत्री मोदी की हाथ रखे हुए दो तस्वीरें साझा की थी।
योगी आदित्यनाथ ने दोनों तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था
‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है”
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
योगी के कंधे पर पीएम मोदी की हाथ रखी यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी और इसे योगी के समर्थकों से ज्यादा योगी के विपक्षियों ने वायरल किया था। इस पर विपक्ष के नेताओं ने सीएम योगी पर तंज कसा था। लगभग सभी नेता यह जानना चाहते थे कि सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री क्या कह रहे हैं
दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है
बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 21, 2021
योगी की इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा था – “दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है
बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है”
सूबे के मुख्यमंत्री को फ़ोटो लगा के यह साबित करना पड़ रहा है, सब ठीक है
एक फ़ोटो में मोदी जी अँगोछा डाले हैं एक में शॉल। झुँझलाहट और घबराहट दोनों साफ हैं
इस तस्वीर से फ़ायदा कम नुक़सान ज़्यादा हो रहा है योगी जी। सूचना सलाहकार ले डूबेंगे pic.twitter.com/iKp8NTisnX
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 21, 2021
वही इस तस्वीर पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा था , “सूबे के मुख्यमंत्री को फ़ोटो लगा के यह साबित करना पड़ रहा है, सब ठीक है”
योगी के इस तस्वीर पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने तंज करते हुए पूछा था, “योगी जी आप खुद ही निकल पड़े हैं या आपको निकाला जा रहा है। आपने जो यूपी का हाल कर दिया है उससे लगता है कि आपको निकाला ही जा रहा होगा। आपको जनता ही निकाल देगी।”
योगी और मोदी की तस्वीर पर विपक्ष के नेता जो सबसे अधिक सवाल कर रहे थे वह ये कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी, योगी के कंधे पर हाथ रख कर कह क्या रहे हैं ? इसी का जवाब बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने दिया।
राजनाथ सिंह ने यूपी के सीतापुर में कहां कि मोदी जी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कह रहे हैं ऐसे ही धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइये, धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइये। ‘
सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी के अवध प्रांत के बूथ सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पधारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि
मोदी जी मुख्यमंत्री योगी से कह रहे हैं कि ऐसे ही धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइये।
अपने वाकपटुता के कारण जाने जाने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने इस जवाब से विपक्षी का मुंह बंद करा दिया है।