आधी रात मेंस्मिता पाटिल ने लगाया था अमिताभ को फोन, अगले दिन अस्पताल में भर्ती थे बिग बी
सदी के महायानायक, बिग बी, एंग्री यंगमैन, बॉलीवुड के शहंशाह जैसे नामों से ख़ास पहचान रखने वाले महान और दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन 79 साल की उम्र में भी किसी जवान कलाकार की तरह काम कर रहे हैं. वे लगातार फ़िल्में भी कर रहे हैं और दूसरी ओर उनका टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भी चल रहा है.
वहीं इस उम्र में बिग बी ढ़ेरो ब्रांड्स के विज्ञापन में भी देखने को मिल रहे हैं. हालांकि सालों पहले बिग बी के साथ एक घटना ऐसी घटी थी जिसने उसे अस्पताल पहुंचा दिया था और वे मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचे थे. बता दें कि, अमिताभ बच्चन के साथ यह बड़ा हादसा फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान घटा था.
गौरतलब है कि फिल्म कुली के दौरान अभिनेता पुनीत इस्सर को बिग बी के पेट में मुक्का मारना था हालांकि शूटिंग के दौरान ज़रा सी गड़बड़ी हो गई थी और अमिताभ बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था और डॉक्टर्स तो उन्हें ‘क्लिनिकली डेड’ घोषित कर चुके थे हालांकि कई दिन अस्पताल में भर्ती रहने के आबाद अमिताभ ठीक होकर घर लौटे.
अमिताभ के साथ जब कुली के सेट पर यह बड़ा हादसा हुआ था उससे ठीक पहले एक रात को उनके पास दिवंगत अभिनेत्री और अभिनेता राज बब्बर की पत्नी रही स्मिता पाटिल का फोन आया था और उन्होंने अमिताभ से कुछ ऐसा कहा था जिसका ‘कुली’ वाले हादसे से संबंध था. यह किस्सा आपको जरूर सुनना चाहिए.
बिग बी ने स्मिता पर लिखी किताब ‘स्मिता पाटिल: ए ब्रीफ इंकंडेसंस’ की लांचिंग के समय स्मिता और खुद से जुड़े एक किस्से के बारे में बताते हुए कहा था कि, स्मिता ने एक बार आधी रात करीब दो बजे बेहद घबराहट के साथ मुझे फोन किया था और मुझसे पूछा था कि क्या वह ठीक हैं. स्मिता ने कहा कि मैंने सपना देखा कि वह शूटिंग करते हुए घायल हो गए हैं
अमिताभ ने आगे स्मिता को अपना हालचाल बताया और कहा कि वे पूरी तरह से स्वस्थ है हालांकि स्मिता के आधी रात को आए फोन ने और उनके सवालों ने बिग बी की नींद उड़ा दी थी. हैरानी की बात यह है कि अगले ही दिन कुली की शूटिंग करते समय बिग बी घायल हो गए थे. स्मिता का अंदेशा बिल्कुल सही निकला था.
साल 1983 में आई यह फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म में अमिताभ और पुनीत इस्सर के अलावा कादर खान, ऋषि कपूर, वहीदा रहमान, सुरेश ओबेरॉय आदि ने भी अहम रोल अदा किया था.