सीएम ममता : वे राज्यों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं, मैं लोकतंत्र को बचाने दिल्ली आती रहूंगी
दिल्ली दौरे पर आई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार, 24 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। खबरों के मुताबिक ममता ने राज्य में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के फैसले को वापस लेने की मांग की और त्रिपुरा में हुई हिंसा पर भी चर्चा की।
सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाली ग्लोबल बिजनस मीट (BGBS ) कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करने के लिए निमंत्रण दिया जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया।
बीएसएफ के कार्यक्षेत्र में विस्तार के अलावा, उन्होंने राज्य से संबंधित कई मुद्दों को भी उठाया। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने हाल ही में पश्चिम बंगाल सहित सीमावर्ती राज्यों में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के अंदर बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 50 किमी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया था। इस कदम से बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष भाजपा के बीच राजनीतिक विवाद छिड़ गया है।
TMC नेता ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने PM से त्रिपुरा हिंसा के बारे में बात की है, प्रधानमंत्री को बताया कि वहां क्या हो रहा है और सायोनी को कैसे निशाना बनाया गया।”
ममता बनर्जी ने यह भी उल्लेख किया कि राज्य को विध्वंशक प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से 96 हजार 605 करोड़ रुपये अभी तक नहीं मिले हैं।
बंगाल में बीएसएफ अधिकार क्षेत्र के बारे में बात करते हुए, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि “अगर बीएसएफ को अधिक शक्ति मिलती है, तो यह राज्य के कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ती है और ये उनको पता होना चाहिए कि कानून राज्य का विषय है।” सीएम ने यह बात कूचबिहार मामले के संदर्भ में कही जहां बीएसएफ ने अंधाधुंध फायरिंग की थी।
सोमवार शाम को दिल्ली आने से पहले मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं बीएसएफ द्वारा अधिकार क्षेत्र के विस्तार पर उनसे बात करूंगी। वे राज्यों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं। मैं इस बारे में प्रधानमंत्री से बात करूंगी।
ममता ने कहा, “मैंने पीएम से इस मुद्दे पर चर्चा करने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि संघीय ढांचे को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।”
आगामी चुनावों को लेकर विभिन्न राज्यों में तृणमूल कांग्रेस के एंट्री के बारे में बोलते हुए ममता ने कहा, “टीएमसी जहां जरूरत होगी वहां से लड़ेगी। अगर अखिलेश यादव चाहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश में उनका समर्थन करें, तो हम करेंगे।”
इससे पहले बुधवार को सीएम बनर्जी ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से मुलाकात की। बैठक के बाद, BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी को TMC में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी ।
इन अटकलों पर जवाब देते हुए स्वामी ने कहा “मैं पहले से ही उनके (ममता) साथ हूँ। मुझे पार्टी में शामिल होने की कोई जरूरत नहीं है।”
दिल्ली की दौरा पूर्ण कर ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल वापस लौट गईं हैं। ममता बनर्जी ने लौटने के बाद कहा कि लोकतंत्र को बचाना बहुत जरूरी है। मैं हर दो महीने में दिल्ली आती रहूंगी।