Bollywood

मां बनने के सवालों प्रियंका चोपड़ा ने दिया जवाब, कहा- मैं बच्चे चाहती हूं , आज रात मैं और निक…

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की दुनिया में अपने नाम का परचम लहरा चुकी मशहूर और ख़ूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी फिल्मों के अलावा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती है। फिलहाल इन दिनों वे अपने पति निक जोनस संग तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।

दरअसल हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अपने पति निक जोनस के सरनेम जोनस को हटा लिया था। इसके बाद से दोनों के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा था। हालांकि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है।

priyanka chopra and nick jonas

प्रियंका और निक की तलाक की खबरों का खंडन प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने किया है हालांकि अभी तक प्रियंका का इस पर कोई बयान नहीं आया लेकिन उन्होंने अपने शो में प्रेगनेंसी को लेकर बड़ी बात कह दी है जिससे भी फैंस को इशारा मिल गया है कि प्रियंका और निक तलाक नहीं ले रहे हैं।

nick

बता दे कि नेटफ्लिक्स पर एक शो प्रसारित हो रहा है जिसमें प्रियंका ने प्रेगनेंसी पर बात की है और इस दौरान उन्होंने निक के भाईयों का उदाहरण दिया है. अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी को तो स्पष्ट नहीं किया है हालांकि उन्होंने इस ओर इशारा किया है कि वे बच्चे चाहती हैं।

priyanka chopra and nick jonas

प्रियंका ने कहा कि निक जोनस के दोनों ही भाईयों के बच्चे हैं। केविन जोनास की दो बेटियां हैं और जो जोनस की एक बेटी है ऐसे में प्रियंका ने कहा कि वे परिवार में अकेली है जिनके बच्चे नहीं है. प्रियंका ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम अकेले ऐसे कपल है जिनके बच्चे नहीं हैं।

priyanka chopra

इसलिए मैं यह घोषणा करने के एक्साइटेड हूं कि निक और मैं एक्सेप्ट कर रहे हैं इसके बाद प्रियंका कुछ समय का गेप देती है और फिर आगे कहती है कि आज रात ड्रिंक करने के लिए और कल सोने के लिए।

निक जोनस को प्रियंका ने किया रोस्ट…

priyanka chopra and nick jonas

शो में पति निक जोनस को प्रियंका चोपड़ा रोस्ट करती हुई भी दिखाई दी और इस दौरान उन्होंने अपने और निक के बीच के एज गेप को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, ‘निक और मेरे बीच 10 साल का एज डिफरेंस है, और 90 के दशक के कई पॉप कल्चर रिफरेंस हैं जो वो नहीं समझता है और मुझे उसे समझाना पड़ता है।

जो कि ठीक है क्योंक‍ि हम एक दूसरे को कुछ बातें सीखाते हैं। उसने मुझे ट‍िक टॉक चलाना सिखाया और मैंने उसे दिखाया कि एक कामयाब एक्ट‍िंग कर‍ियर कैसा होता है।

Back to top button