कंगना रनौत के समर्थन में आयी मनीषा कोइराला, आलिया-रणबीर को लेकर भी कह दी बड़ी बात
कंगना रनौत के समर्थन में आयी मनीषा कोइराला बोली वो बेहद समझदार वो प्रतिभाशाली अभिनेत्री है
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा कंगना रनौत ने अपनी अदाकारी से ख़ास पहचान बनाई हैं. वे बीते करीब 15 सालों से बॉलीवुड से जुड़ी हुई है और अब तक अपने दमदार काम एवं योगदान से उन्होंने 4 बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. जबकि कुछ दिनों पहले कंगना को भारत सरकार की ओर से देश के चौथे सबसे ऊंचे नागरिक सम्मान ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया है.
कंगना रनौत ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है इस बात में कोई दो राय नहीं है हालांकि एक्ट्रेस का नाम विवादों में आने में भी देर नहीं लगती है. वे किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं और इस दौरान उन्हें लोगों का काफी समर्थन मिलता है वहीं उन्हें लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ता है.
कंगना जितनी अपनी फिल्मों और अदाकारी के कारण चर्चा में रहती है उतनी ही सुर्खियां वे अपने बयानों से भी बटोरती है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से कंगना लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. पहले उन्होंने आजादी को ‘भीख’ बताया था. फिर महात्मा गांधी को चालाक और सत्ता का भूखा बताया. कंगना ने फिर इंदिरा गांधी को तानाशाह कहा था. साथ ही कई मुद्दों पर इंदिरा गांधी की तारीफ़ भी की थी. इसी बीच एक्ट्रेस ने खालिस्तानी आतंकियों को भी खदेड़ा था.
गौरतलब है कि कंगना ने हाल ही में मोदी सरकार द्वारा वापस लिए गए तीनों नए कृषि कानून पर भी अपनी बात रखी थी और इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे दुःखद, शर्मनाक और बेहद गलत बताया था. बता दें कि कंगना को अपने बयानों पर और अपने काम पर बॉलीवुड से बहुत कम ही समर्थन मिलता है हालांकि अब लोकप्रिय अदाकारा मनीषा कोइराला ने कंगना की तारीफ की है और उन्हें ‘ब्रिलियंट’ यानी कि बुद्धिमान बताया है.
90 के दशक की लोकप्रिय अदाकारा रही मनीषा कोइराला ने कंगना के साथ ही अभिनेता रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री आलिया भट्ट की भी तारीफ़ की है. उन्होंने कहा है कि, आलिया भट्ट का काम बहुत आगे है. जिस तरह का काम आलिया भट्ट कर रही हैं, वह काफी आगे है.
अपने एक हालिया साक्षात्कार में मनीषा से उनके पसंदीदा अभिनेता के बारे में पूछा गया था. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अभिनय में आने वाली युवा पीढ़ी महान है और वे विश्व मानकों के अनुरूप हैं. उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर महान अभिनेता और कार्तिक आर्यन अच्छे अभिनेता हैं.
वहीं अभिनेत्रियों के बारे में बात करते हुए मनीषा ने आलिया भट्ट और कंगना रनौत का नाम लिया. साल 2012 में अपने फ़िल्मी करियर का आगाज करने वाली आलिया को लेकर मनीषा ने कहा कि मैंने आलिया भट्ट का काम देखा है और मुझे लगता है कि वह मेरे द्वारा किए गए कार्यों से बहुत आगे हैं. वहीं उन्होंने कंगना को लेकर कहा कि फिल्म क्वीन में मैंने कंगना रनौत के अभिनय को पसंद किया. वह एक शानर एक्ट्रेस हैं.
अपने साक्षात्कार में मनीषा कोइराला ने अपने समय के सह कलाकारों को लेकर कहा कि उन्हें नाना पाटेकर, अरविंद स्वामी, आमिर खान और अन्य शानदार अभिनेताओं के साथ काम करने का अवसर मिला. बता दें कि 51 वर्षीय मनीषा का जन्म नेपाल में हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘सौदागर’ से की थी.
मनीषा ने अपने करियर में 1942 ए लव स्टोरी (1994), बॉम्बे और अकेले हम अकेले तुम (1995), खामोशी (1996), दिल से (1998), लज्जा (2001) और एस्केप फ्रॉम तालिबान (2003) जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया. वे खुद को 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस की सूची में भी स्थान दिलां एमए कामयाब रही हैं. वर्कफ़्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘शहजादा’ है. 4 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में नज़र आएंगे.