Interesting

क्लास में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, टीचर को जड़ दिया थप्पड़, गाली-गलोच कर किया खूब हंगामा -Video

कोरोना वायरस के केस कम होते ही दुनियाभर में एक बार फिर स्कूल कॉलेज खुल गए हैं। ऐसे में बच्चे बड़े उत्साह के साथ स्कूल जा रहे हैं। दूसरी तरफ टीचर्स भी अपने बच्चों को पढ़ाने को लेकर बड़े जोश में दिखाई दे रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक स्टूडेंट-टीचर की फाइट का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में स्टूडेंट गुस्से में न सिर्फ टीचर को गाली देती है बल्कि उसे मारती भी है। जब यह सब हो रहा होता है तब क्लास के दूसरे बच्चे इस पूरी घटना को मोबाईल कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं।

स्टूडेंट ने किया क्लासरूम में हंगामा

दरअसल ये पूरा मामला अमेरिका के टेक्सास के फ़ोर्थ वर्थ की कास्टलेबेरी हाई स्कूल (Castleberry High School in Fort Worth, Texas) का है। यहां एक क्लास में स्टूडेंट किसी बात को लेकर बहुत गुस्सा हो जाती है। वह अपनी सीट से उठकर टीचर के पास जाती है और उस पर बरसने लगती है। इस दौरान वह टीचर को गाली भी देती है।

फिर वह क्लासरूम में टीचर की डेस्क पर रखा फोन उठाती है। वह अपनी मां को कॉल करना चाहती है। जब टीचर उसे फोन यूज करने से मना करती है तो वह टीचर को दूर भगा देती है।

टीचर को दी गाली

स्टूडेंट फोन पर अपनी मां से टीचर की बुराई करती है। इतना ही नहीं वह टीचर की नस्ल पर भी टिप्पणी करती है। इस पूरी घटना के दौरान टीचर बड़ी ही शांत दिखाई देती है। उनके इस शांत व्यवहार की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं बिगड़ेल स्टूडेंट की बुराई हो रही है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन भी हरकत में आ गया और उसने मामले की जांच करने का वादा किया।

स्कूल प्रशासन आया हरकत में

स्कूल प्रशासन ने इस मामले पर एक स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने कहा कि “हम टीचर के शांत व्यवहार के लिए हम सराहना करते हैं। पूरी घटना के दौरान हम टीचर और उसकी प्रतिक्रिया का मजबूत शब्दों में समर्थन करते हैं. शिक्षिका के खिलाफ उत्पीड़न, नस्लवाद और हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्कूल प्रशासन इस मामले में पूरी जांच करावा रहा है।”

लोगों ने की टीचर के शांत व्यवहार की तारीफ

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग भी इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “ऐसी स्टूडेंट कॉलेज पर कलंक है।” वहीं दूसरे ने कहा “स्टूडेंट का ऐसा बकवास रवैया देखकर भी टीचर बड़ी शांत रही। मैं वहाँ होती तो उसे एक चांटा जड़ देती।” फिर एक कमेंट आता है। ये बहुत ही शर्म की बात है कि स्टूडेंट अपने टीचर की जरा भी इज्जत नहीं करते हैं। ऐसे छात्रों को स्कूल में पढ़ने का कोई हक नहीं है।”

देखें वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को अभी तक ट्विटर पर 27 लाख लोग देख चुके हैं। वहीं ये अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी खूब वायरल हो रहा है। वैसे यदि आप इस टीचर की जगह होते तो ऐसी बिगड़ेल स्टूडेंट को कैसे हैंडल करते? अपने जवाब हमे कमेंट में जरूर दें।

Back to top button