हलाला मीट को लेकर ताजा विवाद, जानिए क्यों ट्रेंड कर रहा है #BCCI_Promotes_Halal
भारत कोई इस्लामिक देश नहीं है श्रीमान जहां खिलाड़ियों के केवल हलाला मांस खिलाया जाएगा
न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 मैच में भारतीय टीम ने 3-0 से पूरे मैच को क्लीन स्वीप कर जीत लिया। न्यूजीलैंड पर इस अपार विजय के बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच की तैयारी में जुट गई है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा। ग्राउंड पर मैच शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इस मैच के खिलाफ जंग शुरू हो गया है। असल में बीसीसीआई के कथित डाइट चार्ट के सामने आने से कुछ लोगों में रोष व्याप्त है।
आइए मामले के तह तक पहुंच कर आप को समझाते हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर कानपुर में होने वाले मैच को लेकर क्यों बवाल मच गया है।
We have asked BCCI the benefits of Halal (Took) meat over Hygienic meat!! We are also interested in knowing the father of this diet plan.#BCCI_Promotes_Halal pic.twitter.com/AshRD4FyzL
— Kiran Aradhya (@nagasadu) November 23, 2021
मंगलवार सुबह से ही ट्विटर पर #BCCI_Promotes_Halal ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर है दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने एक डाइटरी प्लान लागू किया है, जिसके तहत भारतीय टीम में मौजूद खिलाड़ी केवल हलाला सर्टिफाइड मीट ही खा सकते हैं।
#bcci_promotes_halal
Why so pic.twitter.com/88XnwleoN5— Raj Jadhav (@rrj789) November 23, 2021
बीसीसीआई द्वारा कानपुर टेस्ट मैच के लिए तैयार किए गए डाइट चार्ट में हलाला मीट को अनिवार्य करने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की जमकर क्लास लगाई जा रही है। बीसीसीआई के इस फैसले के विरोध में मंगलवार सुबह से ही ट्विटर पर इससे संबंधित पोस्ट ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें सबसे ऊपर बीसीसीआई प्रमोट्स हलाल ट्रेंड कर रहा है।
खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए जो मेन्यू तैयार किया है उसमें प्लेयर्स को सख्ती से निर्देश दिया गया है कि इन डाइट चार्ट को उन्हे पालन करना होगा। इस डाइट चार्ट में हलाल किए मांस को खाने का जिक्र है, जिसके कारण लोगों में नाराजगी है।
खिलाड़ियों के लिए हलाल मीट अनिवार्य करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बीसीसीआई को जमकर लताड़ा है। सोशल मीडिया पर बीसीसीआई से अलग-अलग सवाल पूछे जा रहे हैं यह मुद्दा कितना गर्म है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि केवल ट्विटर पर अब तक 34 हजार से अधिक यूजर्स ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
Dear @BCCI, Say No To Halal. India is a Secular Democratic Country, not an Islamic Country.
— AgentVinod (@AgentVinod03) November 20, 2021
सोशल मीडिया पर फैन सवाल पूछ रहे हैं कि क्या भारत एक इस्लामिक देश है जहां पर केवल हलाला मीट ही खाने की अनुमति मिलेगी। आपको बता दें कि हलाला मीट केवल मुस्लिम समाज से जुड़े हुए लोग खाते हैं। आमतौर पर इस्लाम के अलावा अन्य धर्मों को मानने वाले लोग झटके का मीट खाते हैं।
Why institutions like #BCCI_Promotes_Halal bigotry religious practices introduces or impose to the players,
why the players doesn’t speak about these force practices they didn’t have spine, #BCCI_Promotes_Halal pic.twitter.com/rF12UBeNEc— Mohan Agarwal (@MohanAgarwalRss) November 23, 2021
BCCI should immediately withdraw it’s illegal decision.#BCCI_Promotes_Halal pic.twitter.com/JlhW3IeVYq
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) November 23, 2021
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डाइट प्लान में ऐसा कहा गया है कि अगर किसी को मीट खाना है तो वह केवल हलाला मीट ही खा सकता है। बीसीसीआई की डाइट चार्ट में पोर्क और बीफ का कोई जिक्र नहीं है। आपको बता दें कि कथित डाइट चार्ट में यह बताया गया है कि मीट केवल हलाल सर्टिफाइड होना चाहिए। खिलाड़ी केवल हलाल सर्टिफाइड मीट ही खा सकते हैं।
इस चार्ट के पीछे आगामी मैच में खिलाड़ी को फिट रखने और उनका बिना वजन बढ़े उनके शरीर का ख्याल रखने का झूठा तर्क दिया जा रहा है जो कि सरासर बेबुनियाद है।