पंजाब चुनाव जितने के लिए केजरीवाल ने ऑटो वाले के घर खाया खाना और की ऑटो की सवारी
ऑटो वाले का हुआ भांडा फोड़ ,केजरीवाल ने जिस ऑटो वाले के घर खाया खाना, वह निकला आप पार्टी का कार्यकर्ता
सच पूछिए तो एक अजीब ‘लोकतंत्र’ है हमारे देश का। यहां चुनाव करीब आते देख राजनीतिक दल के लोग ऐसे सक्रिय हो उठते हैं कि उनकी तुलना क्या ही की जाएं? जी हां अब ऐसा ही कुछ पंजाब में देखने को मिल रहा है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं और उन्होंने बीते दिन मोगा में एक रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार
बनने पर 18 साल की अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपए देने का वादा किया। इतना ही नहीं केजरीवाल ने एक ऑटो चालक के घर रात का भोजन किया और केजरीवाल ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
#WATCH | Delhi CM and AAP Convenor Arvind Kejriwal took a ride in an auto-rickshaw in Ludhiana, Punjab
Later, Kejriwal had dinner at the residence of the auto-rickshaw driver pic.twitter.com/hcUOzIrEmY
— ANI (@ANI) November 22, 2021
गौरतलब हो कि उन्होंने कहा कि जब एक ऑटो चालक ने मुझे अपने घर रात के खाने के लिए आमंत्रित किया तो मैं बहुत प्रभावित हुआ। हम रात के खाने के लिए निश्चित रूप से वहां जाएंगे। वहीं केजरीवाल ने खाना खाने के बाद अपनी पार्टी के सांसद भगवंत मान और एक अन्य नेता के साथ ऑटो की सवारी का भी लुफ्त उठाया।
बता दें कि केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, “दिलीप तिवारी ने आज दिल से हमें अपने घर खाने पे बुलाया। उनके परिवार ने इतना प्यार दिया। बेहद स्वादिष्ट भोजन। मैंने उनके पूरे परिवार को दिल्ली में अपने घर अब खाने का आमंत्रण दिया।”
दिलीप तिवारी ने आज दिल से हमें अपने घर खाने पे बुलाया। उनके परिवार ने इतना प्यार दिया। बेहद स्वादिष्ट भोजन। मैंने उनके पूरे परिवार को दिल्ली में अपने घर अब खाने का आमंत्रण दिया। https://t.co/PqCLUue4pm
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 22, 2021
वहीं गौरतलब हो कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं और वह पंजाब की राजनीति साधने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए वह लगातार लोक-लुभावने वादे करने से भी नहीं कतरा रहे। वह पंजाब की महिलाओं को टारगेट करके चुनावी वैतरणी में पार होना चाहते इसलिए महिलाओं को 1000 रुपए देने का भी एलान कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर हर महिला को हर महीने एक-एक हजार रुपए देंगे। 18 साल से अधिक उम्र की हर एक महिला को यह लाभ मिलेगा और यह राशि वृद्ध माताओं को मिलने वाली वृद्धा पेंशन से अलग होगी।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पंजाब में एक नकली केजरीवाल भी घूम रहा है। मैं जो वादा करके जाता हू, दो दिन बाद वो भी बोल देता है, लेकिन करता कुछ नहीं है। इससे पहले वह 24 घंटे और 300 यूनिट बिजली फ्री देने और पंजाब के हर व्यक्ति को मुफ्त ईलाज देने की बात भी कर चुके हैं।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में 15,000 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का वादा करने के बाद ”नकली केजरीवाल” ने भी यही वादा किया। आप नेता ने कहा कि वह सोमवार शाम लुधियाना में ऑटो रिक्शा चालकों से मिलने जाने वाले थे।
केजरीवाल कहा कि उनकी प्रस्तावित बैठक के बारे में जानने के बाद वह (नकली केजरीवाल) ऑटो चालकों से मिलने उनके कार्यालय चले गए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चन्नी के पूर्ववर्ती ने रोजगार, स्मार्टफोन देने और कर्ज माफी का वादा किया था।
जिस ऑटो चालक के घर केजरीवाल ने खाया खाना, वह ‘आप’ का सदस्य…
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब ऑटो चालक को लेकर जानकारी मिली है कि वह यूपी के बाराबंकी का रहने वाला है। उसके भाई महेंद्र तिवारी ने बताया कि वो काफी समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं और पार्टी के कार्यक्रमों में अक्सर जाते हैं। उन्होंने कहा कि दिलीप भी इस तरह के कार्यक्रमों में जाते रहते हैं।