जब सलमान सहित उनके सभी भाई-बहन पिता सलीम से करते थे नफ़रत, वजह बनी थी यह एक्ट्रेस
21 नवंबर 1938 को यांगून, म्यानमार (बर्मा) में जन्मीं हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री हेलन 83 साल की हो गई हैं. वे बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान की सौतेली मां हैं और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान की दूसरी पत्नी हैं. गुजरे दौर में हेलन ने बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया था. अपनी अदाकारी के साथ ही वे अपने डांस से भी ख़ूब लोकप्रिय हुई.
बीते दो दशक से भी लंबे समय से हेलन फ़िल्मी दुनिया से दूर है हालांकि वे कभी-कभार छोटे पर्दे पर आने वाले टीवी रियलिटी शो में देखने को मिल जाती है. हेलन अक्सर अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्ख़ियों में आ जाती है. क्योंकि उन्होंने शादीशुदा सलीम खान संग ब्याह रचाया था. आइए ऐसे में आज आपसे हेलन की निजी जिंदगी के बारे में बातें करते हैं.
हेलन जब महज 19 साल की थी तब उन्होंने खुद से उम्र में 27 साल बड़े निर्देशक प्रेम नारायण अरोड़ा से साल 1957 में शादी कर ली थी. हालांकि पति की हरकतों के कारण वे उनसे अलग हो गई थी. दोनों की शादी सफल नहीं रही. बताया जाता है कि हेलन काम करके कमाती थीं और अरोड़ा उनकी कमाई उड़ाते थे. ऐसे में हेलन ने परेशान होकर पति को तलाक दे दिया था. दोनों का साल 1974 में शादी के करीब 17 साल बाद रिश्ता ख़त्म हो गया था.
हेलन की ज़िंदगी में एक बार फिर प्यार की बहार आई. हेलन अपनी निजी ज़िंदगी में सलीम खान के चलते भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही. दरअसल जब दोनों कलाकार अपने करियर में शिखर पर थे तब दोनों को एक-दूजे से प्यार हो गया था. सलीम खान तो पहले से शादीशुदा थे. उनकी शादी साल 1964 में ही सलमा खान से हो गई थी लेकिन इसके बावजूद सलीम ने दूसरी शादी कर ली थी.
एक नए रिश्ते को लेकर सलीम को कोई परेशानी नहीं थी वहीं तलाकशुदा हेलन भी शादीशुदा सलीम से शादी करने को राजी थी. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और आखिरकार दुनिया, समाज और घर-परिवार की परवाह किए बिना दोनों कलाकारों ने साल 1981 में शादी कर ली थी.
जब सलीम दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे थे तब एक उनके सभी बच्चे बड़े हो चुके थे और इसका परिवार पर भी बुरा असर देखने को मिला.
बताया जाता है कि सलीम और हेलन ने बिना किसी को बताए चोरी-छिपे शादी कर ली थी. हालांकि जब इसकी भनक सलीम की पहली पत्नी और सलमान की मां सलमा को लगी तो वे काफी दुखी हुई और इसके चलते वे डिप्रेशन का शिकार हो गई. इतना ही नहीं पिता की दूसरी शादी से बच्चों को भी गहरा झटका लगा. सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री ने भी पिता से नाराजगी जाहिर की.
सलीम खान ने दूसरी शादी करने के बाद अपने परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में बात की थी. उन्होंने एक साक्षात्कार में इसे लेकर बड़ा खुलासा किया था. सलीम खान ने बताया था कि, ‘सलमा से लेकर उनके बच्चों का हेलन के प्रति नफरत से भरा बर्ताव करते थे. वे वैसा ही कर रहे थे, जैसा वह अपनी मां को करते देख रहे थे.
मैंने जैसा कि ईमानदारी से बताया कि सलमा ने हमारे रिश्ते को एकदम से स्वीकार नहीं किया था…इस वजह से उस समय बच्चों की ओर से हेलन के प्रति नफरत ही मिलती थी. हालांकि समय बितने के साथ सब कुछ सामान्य हो गया और परिवार ने हेलन को अपना लिया.’
बता दें कि, हेलन के करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ से हुई थी. उन्हें फिल्म ‘गुमनाम’ से ख़ास पहचान मिली थी. इसके लिए उन्हें उनके करियर का पहला फिल्मफेयर का बतौर सहायक कलाकार का नामंकन भी एमिला था. बॉलीवुड में अपनी पहचान वे एक डांसर के रुप में बनाने में कामयाब हुई. उन्हें हिंदी सिनेमा की पहली आइटम डांस गर्ल भी कहा जाता है.