Bollywood

‘साथिया’ फिल्म नहीं करना चाहती थी रानी मुखर्जी, यश चोपड़ा ने उनके माता-पिता को किया था किडनैप

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी जल्द ही ‘बंटी और बबली 2’ में नज़र आने वाली हैं. वह अपनी इस फिल्म का प्रमोशन काफी जोरों-शोरों से कर रही है. ऐसे में रानी का एक इंटरव्यू इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसमें रानी ने ये बताया कि एक बार यश चोपड़ा ने उनसे फिल्म साइन करवाने के लिए कुछ गज़ब ही जुगाड़ लगा लिया था. उन्होंने रानी के माता-पिता को एक कमरे में बंद कर दिया था.

rani mukerji

मुझसे दोस्ती करोगी फिल्म के फ्लॉप होने के बाद खत्म माना जा रहा था रानी का करियर एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में रानी ने बताया कि उनकी फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगी’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. बॉलीवुड में बैठे तमाम क्रिटिक्स ने इस फिल्म के बाद रानी का करियर खत्म मान लिया था. उनकी लगातार आलोचना की जा रही थी. रानी को भी लगा कि हो सकता है ये लोग सही कह रहे हों. मगर उन्होंने ठान लिया कि वह हार नहीं मानेंगी.

yash chopra and rani mukerji

ठीक इसी समय उनके पास फिल्म ‘साथिया’ का ऑफर आया. साथिया’ वर्ष 2000 में आई मणिरत्नम डायरेक्टेड फिल्म ‘अलैपुथे’ की रीमेक थी. इस फिल्म को यश चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे थे.

यश चोपड़ा ने रानी के माँ-बाप के साथ किया ये काम
रानी को ‘साथिया’ फिल्म में लेने के लिए यश चोपड़ा ने उनके मम्मी-पापा को फोन लगाया. मगर उस समय रानी फूंक-फूंक के कदम रख रही थीं. वह फिर से ‘मुझसे दोस्ती करोगी’ जैसी फिल्म नहीं करना चाहती थी. ताकि बाद में उन्हें उसका पछतावा हो. इस वजह से रानी के माता-पिता यश चोपड़ा के ऑफिस ये बताने पहुंचे कि रानी ‘साथिया’ में काम करने में दिलचस्पी नहीं ले रही हैं. मगर यश चोपड़ा मानने को तैयार नहीं थे.

यश चोपड़ा ने इसके बाद अपने ऑफिस से रानी को फोन लगाया. यश ने फोन पर कहा कि ये फिल्म नहीं करके वो बहुत बड़ी गलती कर रही हैं. इतने बड़े प्रोड्यूसर की तमाम बातें सुनने के बाद भी रानी तैयार नहीं हुईं. फिर यश चोपड़ा ने कहा कि वह अपने कमरे का गेट लॉक कर रहे हैं. जब तक वो ‘साथिया’ के लिए हां नहीं करेंगी, तब तक वह उनके माता-पिता को उस कमरे से बाहर नहीं जाने देंगे. इसके बाद जाकर रानी ‘साथिया’ में काम करने को तैयार हुईं.

इस फिल्म में रानी के साथ विवेक ओबेरॉय नज़र आए थे. वहीं शाहरुख खान और तब्बू भी इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आए. ‘साथिया’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही. इस फिल्म ने 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी अपने नाम किये. इसमें रानी मुखर्जी का बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) अवॉर्ड भी शामिल था.

वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो रानी को आखरी बार फिल्म ‘मर्दानी 2’ में देखा गया था. वह बहुत जल्द फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आएंगी. बता दें कि बाद में रानी मुखर्जी ने यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की है. दोनों की यह लव मैरिज थी. आदित्य चोपड़ा ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद रानी से दूसरी शादी की थी. दोनों ने साल 2014 में इटली में जाकर शादी कर ली थी.

Back to top button