कंगना रनौत को मिला महाभारत के नीतीश भारद्वाज का साथ बोले, कांग्रेस हमेशा झूठा इतिहास बताया है
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. उनके बयान आए दिन विवाद कर रहे है. कंगना ने पहले एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में1947 में मिली आजादी को ‘भीख’ बताया था. उनका कहना था कि देश को असली आजादी 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद मिली है.
उनके इस बयान पर देश में विवाद थमा ही नहीं था कि, उन्होंने एक और नया बेबाक बयान दें दिया. दूसरी बार उन्होंने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को निशाने पर लिया था.
कंगना ने सोशल साइट प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दो लंबे मैसेज किए थे. एक मैसेज में अखबार की एक पुरानी कटिंग लगाते हुए कंगना ने लिखा है, ”या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या नेताजी के समर्थक. आप दोनों नहीं हो सकते. चुनें और अपना फैसला करें.” कंगना ने गाँधी जी को सत्ता का भूखा और चालाक बताया है.
गांधी जी को लेकर कंगना ने ये कहा
कंगना ने लिखा था, ‘देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वालों को उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया. जिनमें अपने ऊपर अत्याचार करने वालों से लड़ने की ना तो हिम्मत थी ना ही उनके खून में उबाल था. इन्हे सत्ता की भूख थी और ये चालाक लोग थे.
ये वही थे जिन्होंने हमें सिखाया अगर कोई तुम्हें एक गाल पर मारे तो दूसरा भी आगे कर दें. इस तरह से आजादी नहीं सिर्फ भीख ही मिलती है. अपने हीरो अपनी समझदारी से चुनें.’
देश भर में आलोचना का शिकार हो रही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अब छोटे पर्दे के कृष्ण यानि नीतीश भारद्वाज का साथ मिल गया है. नीतीश ने भी इतिहास और कांग्रेस (Congress) सब पर सवाल खड़े किए. पूरे देश में कंगना के बयान पर बहस छिड़ी हुई है. विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
लेकिन इस बीच उनके समर्थन में अपने समय के लोकप्रिय टीवी अभिनेता नीतीश भारद्वाज आ गए हैं. देश के लोकप्रिय टीवी सीरियल महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले भारद्वाज ने भी कंगाना को सपोर्ट करते हुए बयान दिया है.
नीतीश भारद्वाज इस दौरान जबलपुर में थे. मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना रनौत का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा केवल कांग्रेस के दम पर ही देश को आजादी नहीं मिली है. इतिहास में ऐसी कई घटनाएं हुई है जिसका जिक्र अभी तक हुआ ही नहीं है.
इतिहास को पूर्ण रूप से सत्य के साथ नहीं दिखाया गया. इसका जिम्मेदार उन्होंने कांग्रेस को ठहराया. नीतीश ने कहा कि देश में इन दिनों कांग्रेस डूबती हुई नैया है जिस पर कोई सवार होना नहीं चाहता है.
इस दौरान हिंदुत्व शब्द को लेकर भी नीतीश ने अपनी बात रखी और कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है. कांग्रेस ने हिन्दुओं के साथ खिलवाड़ किया है. वहीं BJP हमेशा ही विकास की बात करते हुए आई है. भारद्वाज ने इस दौरान उत्तर प्रदेश की सरकार की भी काफी तारीफ़ की.
नीतीश ने कहा एक वक़्त ऐसा था जब उत्तर प्रदेश में लोगों को जाने से डर लगता था. लेकिन योगी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो गया है.