आजम खान ने दिया है फिर विवादित बयान. अधिकारियों को कहा ‘उल्टा टांग दूंगा’ और मोदी को तो कह दिया …
आजम खान ने कहा कि किसने सिखाया, बादशाह ने. कल हम ऐसे ही बदनसीब मां-बाप के पास मिलने गये थे. जिनके बच्चे पानी में इस लिए बह गये वो सेल्फ़ी से फोटो ले रहे थे. ढाई से तीन हज़ार युवा हर रोज़ सेल्फ़ी की वजह से मर रहे है. पूरे हिंदुस्तान में लोग सेल्फ़ी की वजह से मर रहे हैं. आज हम देश के प्रधान मंत्री से इस मंच से ये अपील करना चाहते है कि वो देश के नौजवानो को मना करे सेल्फ़ी लेने से.
जिसने सेल्फी लेना सिखाया वो देश का प्रधानमंत्री है. इसलिए जिसने ये सिखाया है वही अब युवाओं से मना करे की वो सेल्फी न लें. कांग्रेस पार्टी की यूपी में सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित पर आज़म खान ने कहा कि राजनीति में कुछ दुआ करने वालो की भी ज़रूरत होती है. क्योंकि शीला दीक्षित बुजुर्ग है कांग्रेस के लिए दुआ तो करेंगी.
आजम ने कहा कि वह दुआ करेंगे कि ए अल्लहा इसमें थोड़ी सी जान डाल दे. ये अपंग हो गई है कम से कम ये खड़ी नहीं हो सकती तो बैठ ही जाय. शिक्षा नीति पर आज़म खान ने कहा कि अल्पसंख्यको के दो विश्वविद्यालय थे, अलीगढ़ और जामिया दोनों केंद्र सरकार ने खत्म कर दिए. हमे शिक्षा पर राय देने का कोई अधिकार नहीं. उन्होंने आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा कि आरएसएस विवादित संस्था का नाम है. आर एस एस पर बापू की हत्या का इलज़ाम है. ऐसी संस्था के साथ केन्द्रीय मंत्री ने विभागीय बैठक बुलाई निंदनीय है.