कॉमेडियन वीर दास ने अमेरिका में की भारत की आलोचना, अब कंगना रनौत ने लिया आड़े हाथ
कंगना रनौत ने कॉमेडियन वीर दास को कहा आतंकवादी, मुंबई कोर्ट में वीर दास के खिलाफ मामला दर्ज
कॉमेडियन वीर दास ने भारत में महिलाओं की स्थिति पर कमेंट किया था जिसके बाद वह विवादों में फंसते हुए नज़र आ रहे है. हालांकि उन्होंने बयान जारी कर माफी मांग ली है लेकिन अभिनेत्री कंगना रनौत ने वीर दास को अपने टारगेट पर ले लिया है. उन्होंने वीर दास पर सख्त कार्यवाही की मांग की है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने वीर दास के काम की आतंकवाद से तुलना की है.
कंगना ने लिखा, “जब आप सभी भारतीय पुरुषों को सामूहिक बलात्कारी के रूप में सामान्यीकृत करते हैं, तो यह दुनिया भर में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद को काफी बढ़ावा देता है… चर्चिल ने बंगाल में अकाल पड़ने के दौरान मदद करने को लेकर होने वाले विचार-विमर्श में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि भारत के लिए कोई भी मदद नाकाफी ही होगी क्योंकि भारतीय खरगोश की तरह बच्चे पैदा
करते हैं… पूरी जाति को टारगेट करने वाला ऐसा क्रिएटिव काम एक सॉफ्ट टेरेरिज्म(आतंकवाद) है… इसलिए वीर दास जैसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.”
आखिर क्या कहा था वीर दास ने
वीर दास ने अपने छह मिनट के वीडियो में कथित तौर पर देश के दोहरे चरित्र के बारे में जिक्र किया था. इस वीडियो में वीर दास ये कह रहे है कि, ‘मैं एक इस तरह के भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री को पूजा जाता है और रात में उसके साथ दुष्कर्म किया जाता है. मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQ1 9000 है उसके बावजूद हम रात को छतों पर सोते हुए तारों की गिनती करते है.
मैं उस भारत से बिलॉन्ग करता हूं जहां हम वेजेटेरियन होने पर गर्व महसूस करते हैं लेकिन उन्हीं फसल को उगाने वाले किसानों को कष्ट देते हैं.’
वीर दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज
आपको बता दें कि, अब इस मसले पर बीजेपी महाराष्ट्र के कानूनी सलाहकार और मुंबई हाई कोर्ट के वकील आशुतोष जे दुबे ने वीर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही शिकायत की कॉपी ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने एफआईआर की कॉपी शेयर करने के साथ लिखा है कि ‘मैंने कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि को खराब करने को लेकर
शिकायत दर्ज करवाई है, जो भड़काऊ है. वीर दास ने जान बूझकर भारत, भारतीय महिलाओं और भारत के पीएम के खिलाफ उकसाने वाले और अपमानजनक बयान विदेश में दिए हैं.’
Vir Das is spoiling the image of India, Defaming India in the USA.
Action should be taken against Vir Das from every corner of India.
I will help legally when you needed.
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY ?? (@AdvAshutoshBJP) November 16, 2021
वीर दास ने मांगी माफ़ी
विवाद बढ़ता देख वीर दास ने पोस्ट कर माफ़ी मांगी. उन्होंने लिखा, “उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था, बल्कि उनका इरादा यह याद दिलाने रहा है कि भारत अपने तमाम मुद्दों के बाद भी ‘महान’ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, एक ही विषय के बारे में
दो अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में वीडियो में बताया जा रहा है. वीर दास ने पोस्ट के माध्यम से आगे कहा कि दुनिया भारत को एक उम्मीद के साथ देखती है. नफरत के साथ नहीं. मुझे अपने देश पर गर्व है.”