Interesting

आसमान से गिरा विशालकाय सांप, लोगों में मची भगदड़, देखें दिल दहला देने वाला Video

सांप एक ऐसा जीव है जिससे जितना हो सके हम दूर ही रहना पसंद करते हैं। हालांकि जिस तरह से इंसान जंगलों पर कब्जा कर घर बनाते जा रहा है, उसके चलते ये सांप रहवासी बस्ती में भी देखने को मिल जाते हैं। जब हमारा किसी सांप से आमना सामना होता है तो दिल जोर से धक-धक करने लगता है। तब ऐसा लगता है कि यहां से फटाफट निकल लो।

उस दौरान आपको पता होता है कि सांप किस डायरेक्शन में है, और आपको कहां भागना है। लेकिन क्या होगा यदि एक विशालकाय सांप डायरेक्ट आसमान से ही टपक जाए? यकीनन ये किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा।

आसमान में दिखा विशालकाय सांप

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बड़ा सा अजगर आसमान में लटका दिखाई दे रहा है। हालांकि यदि वीडियो को ध्यान से देखा जाए तो पता चलता है कि यह सांप एक ऊंचे और पतले तार पर लटका हुआ है।

सांप को देखने उमड़ी भीड़

बड़े से अजगर को तार पर लटका हुआ देख लोगों में भगदड़ मच गई। ये घटना एक व्यस्त बाजार की है। बीच सड़क पर ही सांप हवा में तार के सहारे लटका हुआ था। ऐसे में इस सांप को देखने कई लोग जमा होने लगे। बहुत सो ने इस दुर्लभ नजारे का वीडियो भी बनाया।

सांप के गिरते ही मची चीख-पुकार

देखते ही देखते सांप अचानक से तार से नीचे गिर गया। उसके गिरते ही लोगों में भगदड़ मच गई। हर को चीखने चिल्लाने लगा। ये तो गरिमत थी कि सांप के दिखते ही सड़क खाली करा दी गई थी। इसलिए जैसे ही सांप नीचे गिरा तो रेस्क्यू टीम ने उसे आकर पकड़ लिया।

वीडियो हुआ वायरल

यह पूरी घटना कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर ली। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा कि “ये सच में डरावना नजारा है।” वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा “यदि मेरे सामने ऐसा कुछ होता तो मेरा दिल जोरों से धड़क के मुंह में आ जाता।” फिर एक कमेंट आता है “आसमान से पक्षी गिरता देखा था, सांप को गिरते पहली बार देख रहा हूं।’

बता दें कि यह वीडियो @ViralHog नाम के ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है “आसमान से गिरता एक विशालकाय सांप.. ये किसी बुरे सपने से भी बुरा है।” इस वीडियो को अभी तक 99 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर ये विडियो आग की तरह फैल रहा है। तो चलिए बिना किसी देरी के आप भी ये वीडियो देख लीजिए।

देखें वीडियो

वैसे आपको यह वीडियो कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं।

Back to top button