Bollywood

बेटे को जन्म देने के एक वर्ष बाद शादी करने जा रही ये अभिनेत्री, बाप के संग बेटा भी चढ़ेगा घोड़ी

इन दिनों टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है। जी हां कई सितारों के शादी और सगाई की खबरें हर दिन सुनने को मिल रही है और अब इसी लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) का नाम भी जुड़ गया है। बता दें कि वह जल्द ही एक्टर कुणाल वर्मा (Kunal Verma) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और अब दोनों सितारों ने अपनी शादी की तारीख भी बता दी है।

गौरतलब हो कि अभिनेत्री पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा इंडस्ट्री के लिए कोई नया नाम नहीं है और जल्द ही ये दोनों शादी करने वाले हैं। मालूम हो कि वह लॉकडाउन के कारण शादी नहीं कर पा रहे थे। उनकी शादी पोस्टपोन हो गई थी और अब 15 नवंबर को दोनों गोवा में सात फेरे लेने वाले हैं। वहीं इस शादी की जो खास बात है। वो सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। जी हां हम आपको बता दें कि इस शादी में दोनों का बेटा कृषिव भी शामिल होगा जो कि 1 वर्ष का हो गया है।

टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा लंबे समय से शादी करना चाह रहे थे, लेकिन किसी न किसी वज़ह से शादी की राह में रोड़े अटक रहें थे, लेकिन अब फाइनली वो दोनों शादी के बंधन में बंधने को तैयार है।

Puja Banerjee Wedding

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja)


वहीं इस बारे में बताते हुए कुणाल वर्मा कहते है कि, “हमारी शादी 20 अप्रैल को होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण शादी कैंसिल करनी पड़ी। उस वक्त हमने हालांकि कोर्ट मैरिज कर ली थी और तब पूजा गर्भवती हो गई और हमारी पारंपरिक अंदाज में शादी करने का प्लान धरा का धरा रह गया था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kunal Verma (@kunalrverma)


इतना ही नहीं कुणाल वर्मा ने यह भी कहा कि बेटे के जन्म के बाद शादी से ध्यान हट गया था और वह बेटे के लालन-पालन पर ध्यान दे रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि, “पूजा चाहती है कि हम सात फेरे ले और शादी इंजॉय करें। इसलिए मैंने शादी की प्लानिंग पूजा की खुशी के लिए की है।” ऐसे में अब पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा 15 नवंबर को गोवा में शादी कर रहे हैं।

इसके अलावा इस शादी से जुड़ी एक मजेदार बात यह भी है कि 2020 में भी वे डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे और अब 15 नवंबर को वो यह कर रहे हैं।

वहीं कुणाल वर्मा की मानें तो उनकी शादी में 3 दिन का फंक्शन होगा। जिसमें कॉकटेल पार्टी, संगीत और फेरे होंगे। पार्टी का थीम ‘ग्रीन और पिंक’ रखा गया है। इसके अलावा कुणाल वर्मा ने कहा कि मैं और मेरा बेटा इस शादी में शेरवानी पहनने वाले हैं। इतना ही नहीं पूजा हरे कलर के आउटफिट में नजर आएंगी। इसका भी ख़ुलासा हुआ है।

इसके अलावा इस शादी में जो खास बात देखने को मिलने वाली है वह, यह है कि घोड़ी पर कुणाल वर्मा का बेटा भी बैठने वाला है। बेटे के घोड़ी पर बैठने वाली बात को लेकर कुणाल वर्मा का कहना है कि वह आगे चलकर अपने दोस्तों को बताएगा कि मैंने अपने पिता की शादी अटेंड की है और यह बहुत ही अजीब है लेकिन कोरोना महामारी ने सब कुछ बदल दिया है।

Back to top button