नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड : नीरज चोपड़ा सहित 62 खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्वारा किया गया सम्मानित
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खेल जगत में शानदार प्रदर्शन करने वाले 62 खिलाड़ियों को सम्मानित किया है. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट चैंपियन नीरज चोपड़ा, ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया, भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज और हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह समेत 12 एथलीट को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, 35 खिलाडियों को अर्जुन, 10 को द्रोणाचार्य और पांच को ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
नीरज चोपड़ा सात अगस्त को टोक्यों में हुए खेलों में 87.58 मीटर के प्रयास के साथ ऐथलेटिक्स में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. अर्जुन पुरस्कार विजेताओं में अधिकतर पैरालिंपिक खेलों में रजत पदक विजेता शामिल हैं.
इन खिलाडियों को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
नीरज चोपड़ा (ऐथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा ऐथलेटिक्स), मनप्रीत सिंह (हॉकी).
इन खिलाडियों को मिला अर्जुन पुरस्कार
अरपिंदर सिंह (ऐथलेटिक्स), सिमरनजीत कौर (मुक्केबाजी), शिखर धवन (क्रिकेट), सुरेंद्र कुमार (हॉकी), अमित रोहिदास (हॉकी)), बीरेंद्र लाकड़ा (हॉकी), सुमित (हॉकी), नीलकांत शर्मा (हॉकी), हार्दिक सिंह (हॉकी), विवेक सागर प्रसाद (हॉकी), गुरजंत सिंह (हॉकी), मनदीप सिंह (हॉकी), शमशेर सिंह (हॉकी), ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी), वरुण कुमार (हॉकी), सिमरनजीत सिंह (हॉकी),
View this post on Instagram
सीए भवानी देवी (तलवारबाजी), मोनिका (हॉकी), वंदना कटारिया (हॉकी), संदीप नरवाल (कबड्डी), हिमानी उत्तम परब (मल्लखंब), प्रवीण कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स), सुहाश यतिराज (पैरा बैडमिंटन), अभिषेक वर्मा (निशानेबाजी), अंकिता रैना (टेनिस), दीपक पूनिया (कुश्ती), दिलप्रीत सिंह (हॉकी),
हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), रूपिंदर पाल सिंह (हॉकी), योगेश कथूनिया (पैरा ऐथलेटिक्स), निषाद कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स), सिंहराज अधाना (पैरा निशानेबाजी), भावना पटेल (पैरा टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (पैरा तीरंदाजी) और शरद कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स).
लाइफ-टाइम श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले कोच
पीपी जोसेफ को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
क्रिकेट कोच सरकार तलवार को भी द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
हॉकी कोच प्रीतम सिवच को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया.
पैराशूटिंग कोच जयप्रकाश नौटियाल को भी द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया.
टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कबड्डी कोच र को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
तैराकी कोच डॉ. तपन कुमार भी द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हुए.
एथलेटिक्स कोच राधाकऋष्णन नायर पी को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
मुक्केबाजी कोच संध्या गुरुंग को भी द्रोणाचाय पुरस्कार दिया गया.
लाइफटाइम अचीवमेंट (ध्यानचंद पुरस्कार):
अभिजीत कुंटे, दविंदर सिंह गरचा, लेख केसी, विकास कुमार और सज्जन सिंह
मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी
पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़)
गौरतलब है कि खेल रत्न सम्मान पाने वाले हर एक खिलाड़ी को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक पदक और साथ में सम्मान पत्र दिया जाता है. इसके साथ ही अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, एक कांस्य प्रतिमा और एक सम्मान पत्र दिया जाता है.
ज्ञात होकि ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का नाम लिस्ट में बाद में जोड़ा गया था. इस समारोह में खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर शामिल नहीं हो पाए थे. क्योंकि उनकी माँ का देहांत हो गया था. उन्होंने वर्ष 2020 पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.