Interesting

ये है दुनिया का सबसे श्रापित गांव, यहां जो भी पैदा होता है बौना रह जाता है, हाइट बढ़ती ही नहीं

यहां 3 फिट से ज्यादा नहीं बढ़ती किसी की लंबाई, लोग कहते हैं श्रापित गांव

यह दुनिया बहुत बड़ी है। यहां कई तरह के रहस्य छिपे हुए हैं। आज हम आपको एक ऐसे रहस्यमयी गांव (Mysterious Village) की सैर पर ले जा रहे हैं जहां की ज्यादातर आबादी बौनी (Dwarf) है। यहां के लोगों की हाइट तीन फिट के बाद बढ़ना रुक जाती है। ऐसा क्यों होता है इसका पता अभी तक नहीं लग सका है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये गांव श्रापित (Cursed Village) है। तो चलिए इस रहस्यमयी गांव से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।

गांव की अधिकांश आबादी है बौनी

cursed-village-of-china-where-50-percent-population-is-dwarf

cursed-village-of-china-where-50-percent-population-is-dwarf

बौनी आबादी वाला यह अनोखा गांव चीन (China) के शिचुआन प्रांत में स्थिति है। इस गांव का नाम यांग्सी (Yangsi Village) है। इस गांव की खास बात ये है कि यहां एक उम्र के बाद लोगों की हाइट बढ़ना अपने आप रुक जाती है। यहां जो भी बच्चा पैदा होता है उसकी हाइट तीन फिट से अधिक नहीं होती है। इस गांव की 50 फीसदी आबादी बौनी है। उनकी हाइट दो से तीन फुट के बीच है।

5-7 साल के बाद नहीं बढ़ती बच्चों की लंबाई

cursed-village-of-china-where-50-percent-population-is-dwarf

इस गांव में जब भी कोई बच्चा पैदा होता है तो उसकी हेल्थ और हाइट सामान्य ही रहती है। हालांकि जब वह पाँच से सात साल की उम्र का आकड़ा छूता है तो उसकी हाइट बढ़ना बंद हो जाती है। यहां के लोगों की अधिकतम हाइट 3 फ़ीट 10 इंच तक बढ़ती है।

गांव को कहते हैं श्रापित

cursed-village-of-china-where-50-percent-population-is-dwarf

यहां के लोगों की हाइट बढ़ना क्यों रुक जाती है इस रहस्य से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यांग्सी एक श्रापित गांव हैं। यहां जो भी पैदा होता है वह इस श्राप की वजह से बौना रह जाता है। वहीं आसपास के लोग इसे बुरी शक्तियों का प्रकोप भी बताते हैं। उनके अनुसार यहां कुछ बुरी शक्तियों का वास है जो लोगों की हाइट बढ़ने नहीं देती है।

cursed-village-of-china-where-50-percent-population-is-dwarf

वैज्ञानिक क्या कहते हैं?

cursed-village-of-china-where-50-percent-population-is-dwarf

जब यह गांव चर्चा में आया तो वैज्ञानिकों ने भी इसके पीछे का रहस्य सुलझाने का प्रयास किया। उन्होंने इस गांव और यहां के लोगों पर रिसर्च की। अध्ययन के बाद वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचे कि गांव की मिट्टी में पारा यानी मर्क्युरी का बहुत अधिक मात्रा में मौजूद है। इस कारण यहां रहने वाले लोगों की हाइट अच्छे से नहीं बढ़ पाती है। वैसे कुछ लोग ये भी कहते हैं कि जापान ने चीन की तरफ जहरीली गैस छोड़ी थी। इस गैस के कारण ही यहां के गांव में बौनापन फैला है।

हालांकि इन सब दावों के बावजूद अभी तक कोई भी गांव के बौनेपन का रहस्य नहीं सुलझा पाया है। इस रहस्य का सटीक जवाब अभी तक नहीं मिला है। वैसे आपको क्या लगता है कि ये गांव सच में श्रापित है या फिर इसका कोई वैज्ञानिक कारण है? अपने जवाब कमेंट में जरूर दें।

Back to top button