एक समय पक्के दोस्त हुआ करते थे प्राण और राजकपूर, लेकिन इस वज़ह से टूट गयी वर्षों पुरानी दोस्ती
फिल्म इंडस्ट्री में एक समय राज कपूर और प्राण की दोस्ती की मिसालें दी जाती थी। जी हां दोनों पाकिस्तान के पेशावर से ताल्लुक रखते थे और दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी थी। इतना ही नहीं प्राण ने राज कपूर की ‘आह’ और ‘जिस देश में गंगा बहती है’ जैसी फिल्मों में अहम् रोल निभाया था।
लेकिन फिल्म ‘बॉबी’ के निर्माण के दौरान एक ऐसी घटना घटी कि ना केवल दोनों की दोस्ती हमेशा के लिए ख़त्म हो गई बल्कि फिर कभी दोनों ने एक साथ काम भी नहीं किया। तो आइए ऐसे में आज हम आपको बताते हैं वह कहानी जिसकी वज़ह से दोनों की दोस्ती में आ गई थी दरार…
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्राण ने अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में इस कदर पहचान बनाई थी कि वह एक वक्त लीड एक्टर से भी अधिक भुगतान प्राप्त करने वाले कलाकार बन गए थे। जी हां प्राण को फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए 70 के दशक में भी 3 से 4 लाख रुपए दिए जाते थे।
लेकिन बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर की खातिर उन्होंने फिल्म ‘बॉबी’ में अपने काम के लिए मात्र एक रुपये लिए थे। गौरतलब हो कि राज कपूर यूं तो प्राण के काफी अच्छे दोस्त थे और वह कई आरके फिल्म में काम भी कर चुके थे। लेकिन एक चेक के बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी।
दरअसल, फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के फ्लॉप होने के बाद राज कपूर के पास कुछ नहीं बचा था। लेकिन इसके बाद राज कपूर ने फिल्म ‘बॉबी’ बनाने का फैसला किया था, जिसके लिए उन्हें पैसे की सख्त जरूरत थी। ऐसे में राज कपूर ने अपनी संपत्ति और पत्नी की ज्वैलरी तक गिरवी रख दी थी। फिल्म में जहां लीड एक्टर उन्होंने बेटे ऋषि कपूर को लिया तो वहीं एक्ट्रेस नई लड़की यानी डिंपल कपाड़िया को बनाया।
इतना ही नहीं राज कपूर को फिल्म के लिए एक ऐसे एक्टर की जरूरत थी जो सख्त हो और लीड एक्टर के पिता का किरदार निभा सके। ऐसे में राज कपूर ने इस सिलसिले में प्राण से बात की और उनसे कहा कि मैं आपको बाज़ार कीमत के हिसाब से तो पैसे नहीं दे पाऊंगा, लेकिन आप जो बोलोगे मैं देने के लिए तैयार हूं। ऐसे में एक्टर की तंगी को देखते हुए प्राण ने उनसे केवल एक रुपया लिया और कहा कि, “फिल्म हिट होगी तो पैसे देना, वरना भूल जाना।”
वहीं जब ‘बॉबी’ फिल्म रिलीज हुई। तो उसने पर्दे पर धमाल मचाकर रख दिया। फिल्म सुपर-डूपर हिट हुई, साथ ही इसने राज कपूर को भी उनकी परेशानियों से बाहर निकलने में मदद की थी। स्थितियां ठीक होने के बाद राज कपूर ने प्राण को उनका मेहनताना देने का फैसला किया और एक लाख रुपये का चेक साइन कर उनके पास भेज दिया।
ऐसे में चेक देखते ही प्राण नाराज हो गए, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि जब वह राज कपूर के बुरे वक्त में उनका साथ दे सकते हैं तो चीजें ठीक होने के बाद भी ‘शो मैन’ ने उनका मेहनताना क्यों नहीं चुकाया। इसके बाद दोनों में ऐसी दरार पड़ी कि प्राण ने दोबारा फिर कभी भी आरके फिल्म्स में काम नहीं किया। वहीं आख़िर में बता दें कि 70 के दशक में प्राण से ज्यादा भुगतान केवल एक ही एक्टर को किया जाता था, और वह थे राजेश खन्ना।