Bollywood

जब पास बैठे पति सुनील दत्त को 2 घंटे तक पहचान नहीं पाई नरगिस, सेट पर घटा था यह अजीब वाकया

हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस की जोड़ी काफी चर्चाओं में रही हैं. इस जोड़ी ने कुछ समय के अफ़ेयर के बाद साल 1958 में शादी कर ली थीं. सुनील दत्त और नरगिस तीन बच्चों के माता-पिता बने. बेटे का नाम संजय दत्त हैं वहीं दो बेटियां नम्रता दत्त और प्रिया दत्त हैं.

nargis and sunil dutt

बता दें कि, सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस का प्यार फिल्म ‘मदर इंडिया’ में साथ काम करने के दौरान परवान चढ़ा था. सुनील तो पहले से ही नरगिस पर फ़िदा थे और उन्हें पसंद करते थे लेकिन नरगिस के दिल में सुनील के लिए ऐसा कुछ नहीं था हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के समय एक ऐसा हादसा घटा था जिससे कि नरगिस को भी दत्त साहब से मोहब्बत हो गई.

nargis and sunil dutt

साल 1957 में आई मशहूर फिल्म ‘मदर इंडिया’ की शूटिंग के समय सेट पर आग लग गई थी और इस आग का शिकार नरगिस हो सकती थीं क्योंकि वे आग की लपटों से घिर चुकी थीं. कोई भी नरगिस को बचाने नहीं गया तब दत्त साहब ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग में छलांग लगा दी और वे नरगिस को अपनी जान पर खेलकर बचा लाए.

nargis and sunil dutt

सुनील दत्त नरगिस को तो बचा लाए थे लेकिन वे खुद आग में झुलस चुके थे और इससे उनकी तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में वे कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे. जहां नरगिस ने भी उनकी देखभाल की और इस दौरान नरगिस एवं सुनील दत्त एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए और नरगिस भी दत्त साहब से प्यार करने लगी. यह किस्सा काफी मशहूर है लेकिन आज हम आपको दोनों से जुड़े एक और किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जब नरगिस सुनील को ढूंढते हुए अचानक सेट पर पहुंची थीं और वे पास बैठे सुनील दत्त को पहचान ही नहीं पाई थीं.

nargis and sunil dutt

जिस किस्से के बारे में हम आपसे बात कर रहे है वो साल 1966 से जुड़ा है. इस दौरान बीआर चोपड़ा फिल्म ‘हमराज’ बना रहे थे. फिल्म में सुनील दत्त के साथ मुमताज, राजकुमार और बलराज साहनी अहम रोल में थे. एक सीन में सुनील बहरूपिया बने थी और उनका मेकअप पंढरी जुकर (Pandhari Juker) ने किया था.

nargis and sunil dutt

सुनील दत्त को एक बुजुर्ग का रोल करना था और काले रंग का इस्तेमाल चेहरे का रंग गाढ़ा करने के लिए किया गया. दाढ़ी मूछ, भौहें भी लगाईं गई और उनके लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया. तब ही सेट पर अचानक से नरगिस आ गई. उन्होंने ग्रीनरूम का दरवाजा खटखटाया.

nargis and sunil dutt

नरगिस ने अंदर आते ही उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर से पूछा – दत्त साहब कहां हैं? यह सुनते ही पंढरी जुकर चुप हो गए और नरगिस को देखने लगे. उन्होंने फिर से यहीं सवाल किया तब दत्त साहबद ने उन्हें इशारा कर बताने से इंकार कर दिया और मेकअप में ने नरगिस से कहा कि, सुनील दत्त तो कुछ देर के लिए बाहर गए हैं.

नरगिस वहीं बैठी सुनील का इंतजार करते रही लेकिन दो घंटे बेट जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. नरगिस ने तब कहा कि, 2 घंटे हो गए हैं और ये अभी तक नहीं लौटे? इस पर जुकर के सब्र का बांध भी टूट गया और उन्होंने सुनील के न कहने के बाद भी खुलास करते हुए कहा कि, ‘दत्त साहब 2 घंटे से आपके सामने बैठे हैं.’

nargis and sunil dutt

पंढरी जुकर के जवाब ने नरगिस दत्त को हैरान कर दिया था. उन्होंने जुकर की तारीफ़ करते हुए कहा कि, ‘अरे पंढरी तुमने इन्हें क्या कर दिया कि मैं अपने पति को ही नहीं पहचान पाई. कमाल कर दिया.’ जुकर के मेकअप से नरगिस हैरान होने के साथ ही काफी खुश भी थीं और उन्होंने पंढरी को अपनी बेहद कीमती घड़ी हाथ से उतार कर गिफ्ट कर दी थीं.

Back to top button