एक्टर रवि किशन ने घाट पर जाकर मनाया छठ का महापर्व, सिर पर उठाया दउरा। देखें तस्वीरें…
छठ घाट पर Ravi kishan ने सिर पर उठाया दउरा, लोगों के साथ मनाया महापर्व। देखें फोटोज़...
देशभर में महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) का त्यौहार बुधवार 10 नवंबर के दिन मनाया गया। इस अवसर पर दिनभर निर्जला उपवास के बाद शाम को लोग सिर पर दउरा उठाकर छठ घाट पर पहुंचे और सूर्य भगवान की पूजा की। ऐसे में जहां इसकी आम लोगों के बीच जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली वहीं, भोजपुरी स्टार्स के बीच भी इसका कम क्रेज देखने को नहीं मिला।
बता दें कि इस ख़ास मौके पर गुरुवार को भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) गोरखपुर के घाटों पर पहुंचे और लोगों के साथ छठ की पूजा की। रवि किशन इस दौरान गुरु गोरक्षनाथ मंदिर, राजघाट, रामघाट और हनुमानगढ़ी के अलावा कई घाटों पर गए और जनता से मुलाकात की।
वहीं उन्होंने व्रती महिलाओं से ये अपील भी की कि, वो अपनी पूजा अर्चना से सभी गोरखपुरवासियों के कल्याण की कामना भी करें। आइए देखते हैं इसी से जुड़ी हुई तस्वीरें और जानते है कुछ विशेष बातें…
बता दें कि इसी बीच सुपरस्टार एक्टर रवि किशन (Ravi kishan) भी लोगों के साथ छठ मनाने के लिए घाट पर पहुंचे और इस दौरान वो सिर पर दउरा उठाने के साथ-साथ सेल्फी भी लेते नजर आए, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
गोरखपुर बाबा गोरक्षनाथ की तपोभूमि पर आयोजित छठ महापर्व के आयोजन में माता के शरण में माता बहीन लोग के खूब सारा आशीर्वाद मिलल..! pic.twitter.com/UfbTZnObSa
— Ravi Kishan (@ravikishann) November 10, 2021
मालूम हो कि रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी जो तस्वीरें छठ घाट (Ravi kishan Chhath Puja) से शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो लोगों के सेल्फी ले रहे हैं। साथ ही घाट पर पहुंचकर उन्होंने छठी मइया का आशीर्वाद भी लिया।
इस दौरान महिलाओं ने उनका तिलक भी किया और तो और एक्टर ने सिर पर दउरा भी उठाया। बता दें कि रवि किशन अपनी इसी सादगी के लिए जाने जाते हैं और तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्टर ने लिखा कि, “छठ पूजा महापर्व।”
इसके अलावा लोग अपने चहेते स्टार रवि किशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इससे पहले भी एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उन्हें खरीददारी करते हुए देखा गया था।
उन तस्वीरों में एक्टर दउरा से लेकर सब्जियां तक खरीदते दिखे थे। इतना ही नहीं वो छठ सेलिब्रेशन के लिए वहां का हाल भी जानने के लिए गए थे और छठ से पहले ही रवि ने घाट का मुआयना भी किया था।
आख़िर में बता दें कि रवि किशन ने खरीददारी करते हुए तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, “छठ पर्व पर श्रद्धालुओं के सहयोग, सहायता, सुरक्षा के लिए युद्ध स्तर पर शासन प्रशासन ने कर रखी है तैयारी…!”