‘हीरा मंडी’ में संजय लीला भंसाली ले रहे है 18 एक्ट्रेस, हर एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल
संजय लीला भंसाली बना रहे है रेडलाइट एरिया पर फिल्म, सोनाक्षी से लेकर जूही तक 18 एक्ट्रेस आएँगी नज़र
भारत के जाने-माने निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों की कहानी को लेकर मशहूर है. हाल ही में वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट हीरा मंडी को लेकर काई ज्यादा चर्चा में है. भंसाली ने हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ डील की है.
अब इस प्रोजेक्ट से जुडी हुई एक और खबर सामने आई है जिसके मुताबिक एक्ट्रेस जूही चावला ने हीरामंडी सीरीज के लिए डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ टीम बनाई है. इस सीरीज में लीड रोल निभाने के लिए कई एक्ट्रेस के नाम लिस्ट में है. इनमे सोनाक्षी सिन्हा, निम्रत कौर और मनीषा कोइराला आदि शामिल हैं.
इस सीरीज से जुडी हुई ख़बरों की माने तो हीरा मंडी सीरीज में कुल 18 महिला अभिनेत्रियां होंगी. ऐसे में इस सीरीज में एक्ट्रेस जूही चावला का रोल काफी अहम होने वाला है. हाल ही में भंसाली ने उन्हें उनके किरदार के बारे में बताया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस काम करने के लिए तुरंत ही तैयार हो गई. अब वह जल्द ही इस सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे.
इस वेब सीरीज में आजादी से पहले के भारत की झलक दिखाई जाएगी. कहानी में कई बदलाव करके, भंसाली ने हीरामंडी को संगीत और नृत्य सीखने के लिए एक पवित्र स्थान के रूप में दिखाने का निर्णय लिया है. यह पूरा शो गीत संगीत के दो घरानों (घरों) के बीच टकराव पर आधारित होगा.
आपको बता दें कि हीरा मंडी दरअसल लाहौर की वो जगह है, जिसे रेडलाइट एरिया के नाम से जाना जाता है. इस जगह को शाही मोहल्ला के नाम से भी जाना जाता है. हीरा मंडी की तवायफें अपने फन के लिए बहुत शोहरत पाती रही हैं. लेकिन समय के साथ अब यहां भी सबकुछ बदल चुका है. आज इस जगह को वेश्यावृत्ति करने वाली जगह के रूप में ज्यादा जानते हैं.
इसका नाम सिख राजा रणजीत सिंह के एक मंत्री हीरा सिंह के नाम पर रखा गया था. उन्होंने यहाँ अनाज मंडी को बसाया था. हीरा सिंह ने यहाँ मंडी के साथ ही ऐतिहासिक तौर पर प्रसिद्ध तवायफों को बसाने का काम किया था. इसके साथ ही राजा रणजीत सिंह ने भी मुगल काल में यहां बने तवायफ इलाके को अपना संरक्षण दिया था. ये इलाका लाहौर का बीच का क्षेत्र है. आज भी ये हीरा मंडी पाकिस्तान में मौजूद है और आज भी यहां बाजार सजते है.
यह कहानी लाहौर से मुंबई तक जाती है. भंसाली इस सीरीज के कुछ एपिसोड का निर्देशन भी करेंगे. बाकी निर्देशन का काम विभु पुरी और मिताक्षरा कुमार द्वारा किया जाएगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो जूही चावला की फिल्म शर्माजी नमकीन इसी साल रिलीज होने वाली है. फिल्म में परेश रावल और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भी हैं.
हालांकि यह प्रोजेक्ट भंसाली के लिए काफी अहम माना जा रहा है, वह कई सालों से इस पर काम कर रहे है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस सीरीज को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उनके फैंस भी जानने को बेक़रार है कि आखिर इस हीरा मंडी में किस तरह के हीरे है.