Trending

जब सुषमा स्वराज को 6 मिनट में 60 बार टोका था मीरा कुमार ने, देखें वीडियो

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव की तिथि नजदीक है, देश की राजनीति में दो अलग अलग धुरी रखने वाले राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. दोनों ही धुरी से दलित कार्ड खेला गया है, बीजेपी समर्थक राजग की तरफ से दलित राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद हैं तो कांग्रेस समर्थित संप्रग की तरफ से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं.

ऐसे में सियासी उठापटक जारी है, रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और इशारे ही इशारे में मीरा कुमार पर लोकसभा अध्यक्ष के पद पर रहते हुए पक्षपात करने का आरोप लगाया है. ये वीडियो तब का है जब सुषमा स्वराज नेता विपक्ष थीं और केंद्र में संप्रग (यूपीए) की सरकार थी.

6 मिनट में 60 बार टोका था मीरा कुमार ने :

सुषमा स्वराज ने एक पुरानी न्यूज का वीडियो शेयर किया है जिसमें यह बताया गया है कि तत्कालीन लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने विपक्ष की नेता को बोलने का पूरा मौका नहीं दिया. वीडियो के मुताबिक सुषमा के 6 मिनट के भाषण के दौरान लोकसभा स्पीकर ने 60 बार उन्हें टोका है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुषमा स्वराज ने लिखा है है कि ‘लोकसभा स्पीकर ने विपक्ष की नेता के साथ ऐसा व्यवहार किया.’

यह घटना अप्रैल 2013 की है :

आपको बता दें कि यह घटना अप्रैल 2013 की है, तब विपक्ष लगातार सामने आ रहे यूपीए  के खुलासों पर हमला कर रहा था, ऐसे में संसद में कार्यवाही नहीं चल रही थी और बजट से जुड़े 4 बिलों को पास कराया जाना था, जिसके लिए सर्कन ने सर्वदलीय बैठक में विपक्ष को मनाया भी था, ऐसे में बीजेपी ने 30 अप्रैल को सदन से वाकआउट करने का फैसला किया था.

ऐसे में सुषमा स्वराज वाकआउट से पहले सरकार पर हमला कर रही थीं और मीडिया में चल रही खबरों का खंडन कर रही थीं. वो कह रही थीं कि संसद के नहीं चलने या इस सत्र में सबसे कम काम इसलिए नहीं हुआ कि विपक्ष गैर जिम्मेदाराना है, बल्कि इसके पीछे आजादी के बाद से सबसे ज्यादा समय सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है.

पहले कुछ समय तक तो लोकसभा स्पीकर उनकी बात सुनती रहीं उसके बाद उन्होंने सुषमा स्वराज को अपनी बात पूरी नहीं करने दी. वो लगातार उन्हें रोकने का प्रयास करती रहीं, वो लगातार ओके ओके ऑलराइट बोलती रहीं. लेकिन फिर भी सुषमा स्वराज बोलती रहीं. इसके बाद सुषमा स्वराज ने लोकसभा स्पीकर की सभी बैठकों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी और दोनों ही नेताओं के बीच अच्छे सम्बन्ध नहीं थे. इससे पहले भी सुषमा स्वराज मीरा कुमार पर भेदभाव और पक्षपात का आरोप लगाती रही हैं.

देखें वीडियो-

Back to top button