मां बनी दुल्हन, फिर छोटी सी बेटी ने जो कहा वह सुन आपका दिन बन जाएगा, देखें Video
बहुत कम ऐसे बच्चे होते हैं जिन्हें अपनी मां या पिता की शादी में शामिल होने का मौका मिलता है। आमतौर पर ऐसा तभी होता है जब उनके माता-पिता कोई दूसरी शादी करते हैं। यदि लाइफ पार्टनर अच्छा हो तो दूसरी शादी बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। उनके जीवन में मां या पिता का जो खालीपन होता है वह भर जाता है।
बच्चों को हमेशा से ही शादियां पसंद होती है। वह इसमें खूब एन्जॉय करते हैं। ऐसे में यदि ये शादी बच्चे की मां की ही हो तो सोने पर सुहागा होता है। मां को दुल्हन के रूप में देखना दिल को बड़ा अच्छा लगता है। हर बच्चे को अपनी मां वैसे ही बड़ी खूबसूरत लगती है, ऐसे में जब वह दुल्हन बनकर सज धजकर सामने आ जाए तो फिर क्या ही कहना। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मां को दुल्हन के रूप में देख खुश हुई बच्ची
दरअसल मेकअप आर्टिस्ट अंजलि मनचंदा ने कुछ समय पहले ही अर्जुन कक्कड़ से शादी रचाई है। ऐसे में उनका दुल्हन के अवतार में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंजलि पिंक लहंगा और हैवी वेडिंग ज्वैलरी पहन दुल्हन के रूप में बैठी हुई है। तभी वहां पर उनकी छोटी सी बेटी आ जाती है। वह मां को दुल्हन के रूप में देखकर खुश होती है। मां की तारीफ़ में कई शब्द बोलती है। कहती है कि आप बेहद खूबसूरत लग रहे हो। इसके बाद वह मां को चूमती भी है।
बेटी का रिएक्शन देख लोग हुए गदगद
इस वायरल वीडियो को अंजली के मेकअप आर्टिस्ट गुनीत विरदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट guneetvirdimua पर शेयर किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘वह अपनी मां को दुल्हन के रूप में देख बहुत खुश है।’ इस वीडियो पर लोग कई दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा कि ‘दुल्हन बहुत ही सुंदर लग रही है। उससे भी सुंदर उसकी बेटी के हावभाव है।’
फिर एक शख्स ने लिखा ‘यह बेटी बहुत ही लक्की है जो अपनी मां को दुल्हन के रूप में सजते संवरते देख रही है। ये इसके जीवन का यादगार पल होगा।’ एक और कमेंट आता है ‘बच्ची की मासूमियत और विचार देख दिल गदगद हो गया।’ वहीं एक ने लिखा ‘बच्ची अपनी मां को खुश देखकर खुश है। वह भविष्य में अपनी मां का बहुत ख्याल रखने वाली है।’ बस इसी तरह के और भी कई कमेंट्स आने लगे।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
वैसे आप लोगों को मां बेटी का यह भावुक कर देने वाला नजारा कैसा लगा? हमे कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरूर दें। वीडियो पसंद आया हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।