Bollywood

जब अमिताभ ने रोहित शेट्टी से माँगा काम, डायरेक्टर ने हाथ जोड़ लिए कहा ‘मुझे शर्मिंदा न करें’

बीते कई सप्ताह से हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन देश-विदेश में फ़ैले अपने करोड़ों चाहने वालों का अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के माध्यम से मनोरंजन कर रहे हैं. बता दें कि, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का यह 13वां सीजन चल रहा है और हर सीजन की तरह इस सीजन को भी फैंस का ख़ूब प्यार मिल रहा है.

KBC 13

अमिताभ बच्चन का जादू अब भी बरकरार है. सोमवार से शुक्रवार तक आने वाले KBC 13 में हर शुक्रवार को कोई न कोई लोकप्रिय हस्ती शिरकत करती है. शुक्रवार के एपिसोड को मेकर्स ने इस बार ‘शानदार शुक्रवार’ नाम दिया है और इस दिन जाने-माने चेहरे बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठकर गेम खेलते हैं.

हाल ही में शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और जाने-माने निर्देशक रोहित शेट्टी अमिताभ के शो पर पहुंचे थे.

KBC 13 akshay katrina rohit shetty

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अक्षय और कैटरीना की रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ हाल ही में रिलीज हुई है और सभी कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे. इस दौरान शो पर काफी मस्ती-मजाक का माहौल देखने को मिला. इस बीच कुछ ऐसा भी हो गया कि अमिताभ बच्चन ने रोहित शेट्टी से काम मांग लिया.

KBC 13 akshay katrina rohit shetty

अपने शो पर मेहमान के रुप में आए रोहित शेट्टी से काम मांगते हुए बिग बी ने शिकायत की कि वे केवल बड़े नाम वाले कलाकारों के साथ ही काम करते हैं. बिग बी ने उन्हें अपने साथ भी काम करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि “आप हमेशा ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाते हैं और जो भी कास्टिंग करते हैं, वो भी ब्लॉकबस्टर ही होती है. कभी ऐसा ख्याल आया हो कि आप हमारे साथ भी काम वाम करें. नौकरी मिल जाए कभी हमको भी.”

KBC 13 akshay katrina rohit shetty

अमिताभ बच्चन की यह बात सुनकर रोहित थोड़े हैरान रह गए और उन्होंने सदी के महानायक के सामने अपने हाथ जोड़ लिए. अमिताभ के कहने के बाद रोहित ने कहा कि, “अरे सर, आप मुझे शर्मिंदा कर रहे हैं.” इस पर आगे बिग बी ने कहा कि, “हमने देखा है सर. कभी आपको लगे कि मतलब एक छोटा सा कुछ रोल मिल जाए हमको कभी. हमने देखा है बड़े नाम हैं, उन्हीं के साथ आप काम करते हैं.”

rohit shetty amitabh bachchan kbc 13

बिग बी ने आगे अपने सामने बैठे अक्षय और कैटरीना को लेकर कहा कि, “जैसे अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ हैं और पीछे मैं खड़ा होकर हाथ दिखाउंगा. क्या करना होगा हमें, या हम क्या नहीं कर रहे हैं जो ये लोग कर रहे हैं. क्योंकि अक्षय और कैटरीना जरूर कुछ कर रहे हैं जो हम नहीं कर रहे हैं. तभी आप इनके साथ काम कर रहे हैं, हमको बता दीजिए.”

kbc

अमिताभ बच्चन के इतना कहने पर अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि, “सर मेरा खुद का नंबर भी 17 सालों बाद आया है.” बता दें कि, अक्षय और कैटरीना की फिल्म 5 नवंबर को देश-विदेश में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन करीब 27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 25 से 30 करोड़ रूपये के बीच रही है. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह की भी छोटी भूमिका देखने को मिल रही है.

sooryavanshi kbc 13

Back to top button