सगाई के बाद अलाना पांडे की खूबसूरती में लग गए चार चाँद, लोग पूछ रहे बॉयफ्रेंड ने ऐसा क्या किया
अनन्या पांडे की बहन सगाई के बाद हो गई और भी ज्यादा ग्लैमरस, यकीं नहीं तो देखें उनकी तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) की चचेरी बहन अलाना पांडे(Alanna Panday) ने आखिरकार अपने लंबे समय से बॉय फ्रेंड आइवर से सगाई कर ली है. अलाना पांडे भी सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर करने के लिए जानी जाती है.
कुछ दिनों पहले ही अलाना ने अपनी सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद उन्होंने इस फ़िल्मी अंदाज़ वाले प्रपोजल के बाद अपने मर्मेड लुक से इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
अलाना बन गई है जलपरी
सगाई होक के बाद से ही अलाना का बीच पर ड्रीम प्रपोजल वाला वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. अब अलाना अपने बॉयफ्रेंड के साथ Ivor McCray V की इस सरप्राइज से काफी उत्साहित नज़र आ रही है. और इन तस्वीरों में उनकी ख़ुशी साफ़ देखीं जा सकती है.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, अलाना ने सिल्वर ब्रालेट के संग फिशकट स्कर्ट पहना हुआ है. उनकी यह हॉट और खूबसूरत तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
अलाना ने दिखाई अपने हीरे की अंगूठी
अलाना ने अपने इस जलपरी वाले लुक में कई सारी फोटो शेयर की हैं. इनमें से कुछ फोटो में देखा जा सकता है कि वह अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही है. अलाना की इस सगाई वाली अंगूठी में बड़ा सा हीरा लगा हुआ है. अलाना इस ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी इस खबूसूरत ड्रेस के संग खुले बाल और बीच स्टाइल ज्वेलरी भी पहनी हुई है.
View this post on Instagram
ऐसे हुई थी इनकी सगाई
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अलाना पांडे अपने बॉयफ्रेंड Ivor McCray V के साथ अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं. इन दोनों ने ही बड़े ही फ़िल्मी अंदाज़ से सगाई की है. इन दोनों ने ही अपनी सगाई के पल को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. ये नजारा किसी बिग बजट बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं था. उनका ये वीडियो आप भी देख सकते है.
ऐसे किया प्रपोज
इन तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि अपनी लेडीलव को खुश करने के लिए अलाना पांडे के बॉय फ्रेंड Ivor McCray V ने काफी तैयारियां की हुई है. Ivor McCray V ने समंदर किनारे एक खूबसूरत लोकेशन पर काफी बड़ा सा हार्ट शेप बनाया है और उस पर शादी का प्रापोजल लिखा हुआ है.
View this post on Instagram
इसके साथ ही देखा जा सकता है कि वह दिल के बीचों बीच अलाना के सामने घुटनों के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए मनाते हुए नज़र आ रहे है.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि अलाना अनन्या की चचेरी बहन हैं. अलाना सोशल मीडिया पर खुद की स्टाइलिश और हॉट फोटोज से सोशल मीडिया का तापमान बढाती रहती है. 25 साल की अलाना पांडे इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है. अलाना और उनका बॉयफ्रेंड आइवर पिछले साल जून से लॉस एंजेलिस में एक साथ रह रहे हैं. दोनों ही एक साथ लिव इन में रह रहे है.
अलाना अभी बॉलीवुड से काफी दूर है. उनका बॉलीवुड में आने का अभी कोई मन नहीं है. वह अक्सर अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चाओं में रहती हैं.