Bollywood

मौत के मुंह से जीतेन्द्र को बचा लाया था करवाचौथ का व्रत, जिस फ्लाइट में जाना था वो हो गई क्रैश

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहता है. सप्ताह के अंत में शो पर हंसी का डोज मिलता है. शो पर हर सप्ताह फ़िल्मी सितारें मेहमान के रूप में पहुंचते हैं. बीते कल शनिवार को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दो बड़े दिग्गज़ पहुंचे थे. बता दें कि शो में शनिवार (6 नवंबर) को हिन्दी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता जीतेन्द्र और उनकी बेटी एवं टीवी निर्माता एकता कपूर पहुंचे थें.

the kapil sharma show jitendra and ekta kapoor

कपिल के शो पर जीतेन्द्र और एकता कपूर ने काफी मस्ती-मजाक की. इस दौरान शो के कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन कॉमेडी से पिता-पुत्र की इस जोड़ी का ख़ूब मनोरंजन किया. इस दौरान जीतेन्द्र और एकता ने कई किस्से भी सुनाए. हालांकि जीतेन्द्र द्वारा सुनाए गए एक किस्से की अब ख़ूब चर्चा हो रही है.

the kapil sharma show jitendra and ekta kapoor

जीतेन्द्र ने जो किस्सा सुनाया वो काफी चर्चाओं में हैं. कपिल के शो पर अभिनेता ने आज से करीब 45 साल पुराना किस्सा साझा किया. यह किस्सा करवा चौथ के व्रत से जुड़ा हुआ है. जीतेन्द्र के मुताबिक़, एक बार करवा चौथ के दिन उन्हें शूटिंग के लिए जाना था लेकिन उनकी पत्नी शोभा कपूर उन्हें जाने नहने दे रही थी हालांकि जीतेन्द्र ने कहा कि उनका जाना बहुत जरूरी है और वे न चाहते हुए भी घर से चले गए.

ekta kapoor and jitendra

जीतेन्द्र ने बताया कि उन्हें उसी दिन चेन्नई रवाना होना था अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए. आपको बता दें कि जीतेन्द्र इस दिन मौत के मुंह में समाने से बाल-बाल बच गए थे. उनकी साथ एक ऐसी घना घटी थी जो उन्हें मौत के मुंह से बाहर ले आई थी और इससे वे काफी हैरान रह गए थे.

the kapil sharma show jitendra and ekta kapoor

दरअसल, करवा चौथ के दिन अपनी पत्नी के लाख मनाने के बाद भी काम की व्यस्तता को देखते हुए जीतेन्द्र घर नहीं रुक सके. वे चेन्नई शूटिंग के लिए जाना चाहते थे और एयरपोर्ट पर चले गए. वहां जाकर उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट आधे घंटे लेट हैं.

jeetendra

ऐसे में जीतेन्द्र ने शोभा को फोन किया और उनसे कहा कि फ्लाइट लेट है. 8.30- 9 बजे तक जाएगी. जितेंद्र ने कहा, मैंने पत्नी से पूछा, चांद निकल रहा है कि नहीं निकल रहा है, देख लो.. खतम कर लेते हैं किस्सा.

jeetendra

जीतेन्द्र ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, फ्लाइट लेट होने पर उन्होंने शोभा से कहा था कि वे घर आ रहे हैं अगर चांद निकल आया है तो वे अपना व्रत खोल सकती है. जीतेन्द्र घर आ गए और फिर शोभा ने उन्हें वापस नहीं जाने दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि अब भी जीतेन्द्र और शोभा कपूर को चांद निकलने का इंतज़ार था.

jeetendra

जीतेन्द्र ने बताया कि मैं जब मुंबई में पाली हिल में रहता था और मैं फ्लाइट लेट होने पर घर आ गया. जीतेन्द्र ने बताया कि, उन्हें अपने घर से मुंबई एयरपोर्ट दिखाई दे रहा था. तब ही उन्होंने बालकनी से आग का गोला देखा. वो आग का गोला हवाई अड्डे की ओर जा रहा था और थोड़ी देर बाद ख़बर आई कि उसके चलते एक विमान दुर्घटनाग्रस्त  हो गया. हैरत की बात यह है कि यह वहीं फ्लाइट थी जिसमें जीतेन्द्र को चेन्नई जाना था.

jeetendra

जीतेन्द्र आने बताया कि इस हादसे में उन्होंने अपने एक साथी अभिनेता को खो दिया था. विमान दुर्घनताग्रस्त होने की ख़बर आग की तरह फ़ैल गई. थोड़ी देर में ही जीतेन्द्र को ढेरों फोन आए. उन्हें इस दुर्घटना की कोई जानकारी नहीं थी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह हादसा साल 1976 में हुआ था. जब इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश होने से 171 लोगों की मौत हो गई थी.

Back to top button