आसिम रियाज संग रिश्ते पर हिमांशी खुराना ने कह दी बड़ी बात, बोली शादी से पहले हम..
बिग बॉस को टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो कहा जाता है. यह शो दर्शकों का काफी मनोरंजन करता है. इसमें कई प्रतियोगी विजेता की कुर्सी के लिए मशक्कत करते हुए नज़र आते हैं. बता दें फिलहाल बिग बॉस का 15वां सीजन चल रहा है और इसे दर्शकों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि बिग बॉस में कई जोड़ियां भी बनी हैं और हिमांशी खुराना एवं असीम रियाज भी इसका उदाहरण है.
असीम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नज़र आते हैं. बता दें कि, असीम रियाज बिग बॉस 13 के उपविजेता हैं. वहीं इसी सीजन में बिग बॉस में हिमांशी खुराना भी देखने को मिली थी. इस दौरान बिग बॉस के घर में दोनों एक-दूसरे पर दिल हार बैठे थे.
बिग बॉस के घर में शुरू हुई प्रेम कहानी अब भी चल रही हैं. असीम और हिमांशी दोनों को ही बिग बॉस ने काफी लोकप्रियता दिलाई है. वहीं इसके बाद से ही दोनों अक्सर अपनी लव स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं. बता दें कि हिमांशी खुराना एक अभिनेत्री हैं और वे इसके साथ ही गा भी लेती हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने और असीम रियाज के रिश्ते पर बात की हैं. दरअसल, हाल ही में हिमांशी सोशल मीडिया पर एक लाइव चैट के माध्यम से अपने चाहने वालों से रूबरू हुई थी. इस दौरान उन्होंने आसिम के साथ अपने रिश्ते पर बड़ी बात कह दी. उन्होंने हैरान करने वाला बयान देते हुए कहा कि, अभी दोनों के लिए करियर जरूरी है.
हिमांशी ने कहा कि, मैं नए आयाम तालाश रही हूं और आसिम के करियर की अभी शुरुआत ही हुई है. ऐसे में दोनों के लिए रिश्ते में बंध कर रह जाना फिलहाल ठीक नहीं होगा. आपको बता दें कि हिमांशी से लाइव चैट के दौरान असीम और उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया गया था. अभिनेत्री ने इसके जवाब में कहा कि, लव लाइफ को लेकर ज्यादातर खबरों में रहना हमें प्रभावित करता है. अभी प्रोफेशनल करियर हमारी जिंदगी की प्राथमिकता है. दोनों के लिए ही अभी करियर पर फॉक्स करना जरूरी हैं.
View this post on Instagram
आगे हिमांशी ने कहा कि, करियर की प्राथमिका को देखते हुए शादी इंतजार कर सकती हैं. हिमांशी ने स्पष्ट किया कि, अभी वे और असीम शादी के बंधन में नहीं बंधेंगे. वहीं उन्होंने यह भी माना कि, आये दिन उनकी जोड़ी खबरों में बन रहती हैं इससे उन्हें थोड़ी बहुत परशानी भी होती हैं.
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच होनी चाहिए लाइन..
हिमांशी खुराना ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, इस तरह की चीजों से हर किसी पर प्रभाव पड़ता हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक़, किसी के भी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच एक लाइन का होना जरूरी हैं.
हिमांशी का ख़ुलासा, ट्रांसजेंडर्स के साथ किया काम…
लाइव चैट के दौरान हिमांशी ने बड़ा ख़ुलासा करते हुए बताया कि, उन्होनें लंबे समय तक ट्रांसजेंडर्स के साथ काम किया है. ट्रांसजेंडर्स के समर्थन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, काम के दौरान ट्रांसजेंडर्स के साथ कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए.