Bollywood

फ़िल्मी कहानी की तरह है अभिनेता कमल हासन की जिंदगी, 1 नहीं 5 औरतों से रहे है जिस्मानी रिश्तें

कमल हासन की जिंदगी रही बेहद हसीन, 2 शादी, 2 अफेयर और 1 के साथ लिवइन का है रिश्ता, आज है अकेला

आज साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार में से एक कमल हासन अपना जन्मदिन मना रहे है. कमल हासन का जन्म सात नंवबर 1954 को हुआ था. अपनी एक्टिंग से हासन ने मनोरंजन जगत में अपनी दमदार पहचान बनाई है. सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी उनकी एक्टिंग का लोहा माना जाता है.

कमल हासन का हुनर सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है. एक अभिनेता होने के साथ साथ निर्देशक, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर भी हैं. फिल्मों में नाम कमाने के बाद अब वह राजनेता भी बन चुके हैं. कमल ने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 1975 में ‘अपूर्वा रागांगल’ से डेब्यू किया था.

kamal haasan

एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) अपनी मूवीज को लेकर जितनी चर्चा में रहे है, उतना ही वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते है. उनकी जिंदगी में वह पांच महिलाओं के साथ रिश्ते में रहे हैं. इस दौरान उन्हें 22 साल छोटी एक्ट्रेस से भी प्यार हो गया था, जिसके खूब चर्चे रहे हैं. ऐसे में आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी लव लाइफ से जुड़ी बातें बता बताते है.

Kamal Haasan And Srividya

ये बात है 70 के दशक की जब कमल हासन और एक्ट्रेस श्रीविद्या (Kamal Haasan And Srividya) के अफेयर के चर्चे हर जगह सुनने को मिलते थे. दोनों ने ही कुछ फिल्मों में साथ में काम किया. इन दोनों का ही रिश्ता ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चल पाया.

कमल हासन ने इसके बाद 1978 में वाणी गणपति (Kamal Haasan And Vaani ganpati) से शादी की. इनकी शादी सिर्फ 10 साल चली और 1988 में दोनों का तलाक हो गया.

Kamal Haasan And Sarika

इसके बाद कमल हासन एक्ट्रेस सारिका के(Kamal Haasan And Sarika) करीब आये. इन दोनों के साथ होने की खबरें मीडिया में आने लगीं और दोनों ने 1988 में ही शादी कर ली थी. इस शादी के होने से पहले ही सारिका, श्रुति और अक्षरा हासन की माँ बन गई थी. बाद में कमल हासन का सारिका से भी तलाक हो गया. 2004 में ये रिश्ता टूट गया.

सारिका से तलाक होने के बावजूद एक्टर को एक और बार प्यार हुआ वो भी खुद से 22 साल छोटी सिमरन बग्गा (Kamal Haasan And Simran Bagga)से. लेकिन बाद में खबरें सामने आई कि एक्ट्रेस ने अपने बचपन के फ्रेंड से शादी कर ली है.

कमल हासन इसके बाद करीब 13 साल तक एक्ट्रेस गौतमी (Kamal Haasan gautami) के साथ लिव इन में रहे. यहाँ भी उनका दिल नहीं लगा और वर्ष 2016 में वह उनसे भी अलग हो गए. इस रिश्ते को खत्म करने को लेकर गौतमी ने एक बयान भी जारी किया था. इसी तरह कमल हासन की पूरी लाइफ अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में रही.

Kamal Haasan gautami

कमल हासन के फिल्मी करियर (Kamal Haasan Career) के बारे में बात करे तो उन्होंने 6 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें असली पहचान फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने खुद से बड़ी महिला के साथ इशक लड़ाया था. कमल हासन 1994 में सिंगल फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए लेने वाले पहले अभिनेता बने थे. इस अभिनेता ने 19 बार (2 हिंदी और 17 साउथ) फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया है.

shruti haasan and kamal haasan

Back to top button