इस वजह से सुनील शेट्टी को अपना सगा बाप नहीं समझती थीं बेटी अथिया, बोलती थी ‘मेरे दो-दो बाप’
हिंदी सिनेमा के बेहद लोकप्रिय अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और बेटे अहान दोनों ने ही उनके नक्शेकदम पर चलते हुए फ़िल्मी दुनिया में करियर बनाने का फ़ैसला लिया. हाल ही में सुनील के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है वहीं सुनील की बेटी कुछ सालों पहले हिंदी सिनेमा में कदम रख चुकी हैं और वो आज (5 नवंबर को) अपना जन्मदिन मना रही हैं.
सुनील शेट्टी के दोनों बच्चों में बेटी अथिया बड़ी हैं. अथिया शेट्टी का जन्म 5 नवंबर 1992 को मायानगरी मुंबई में हुआ था. ‘अन्ना’ के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी की बेटी आज 29 साल की हो गई हैं. आइए आज इस ख़ास अवसर पर सुनील और अथिया से जुड़े उस ख़ास किस्से के बारे में आपको बताते हैं जब सुनील को अथिया अपना दूसरा बाप समझती थीं और वे कहती थी कि मेरे दो-दो बाप हैं.
दरअसल, जिस किस्से के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो जुड़ा हुआ है सुनील शेट्टी की एक फिल्म से. अथिया बचपन में सुनील को ‘मेरे दो दो बाप’ कहकर बुलाती थी. गौरतलब है कि साल 1994 में सुनील शेट्टी की एक फिल्म आई थी ‘गोपी-किशन’. फिल्म को दर्शकों से अच्छा-ख़ासा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में सुनील ने दोहरी भूमिका अदा की थी. फिल्म के नाम के अनुसार उनके नाम के एक किरदार का नाम गोपी और एक का नाम किशन था.
सुनील शेट्टी की इस फिल्म का किरदार बेहद मशहूर हुआ था. फिल्म में उनका बेटा ‘मेरे दो दो बाप’ कहता है और यह डायलॉग उस समय काफी सुर्ख़ियों में रहा था. वहीं इसका कनेक्शन सुनील की असल ज़िंदगी से भी जुड़ गया. इसके चलते अथिया भी
उन्हें ‘मेरे दो दो बाप’ कहकर बुलाने लगी.
अपने एक साक्षात्कार में इस किस्से के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा था कि,’गोपी-किशन’ फिल्म का डायलॉग ‘मेरे दो दो बाप’ हिट हो जाएगा इसका अंदाजा खुद उन्हें नहीं था. वह खुद अपने घर में इस डायलॉग को सुनकर परेशान हो गए थे. सुनील ने खुलासा किया था कि अथिया उन्हें देखते ही ‘मेरे दो दो बाप’ कहने लगती थीं.
इस पर अभिनेता बेटी को समझाते हुए कहते थे कि यह सही नहीं है और इसमें कुछ फनी भी नहीं है. बताया जाता है कि अथिया को बचपन में यह भी लगता था कि सच में उनके दो-दो बाप हैं.
बताया जाता है कि अथिया जब छोटी थी तब ही उन्होंने फिल्मों मे करियर बनाने का सपना देख लिया था हालांकि उनका अभी तक का फ़िल्मी करियर बहुत बुरा रहा है. न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से फिल्म मेकिंग और लिबरल आर्ट्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर चुकी अथिया ने साल 2015 में हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे.
अथिया की डेब्यू फिल्म ‘हीरो थी’ जिसमें उनके हीरो थे आदित्य पंचोली के बीते सूरज पंचोली. ‘हीरो’ के लिए अथिया ने बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड अपने नाम किया था हालांकि अब तक वे अपने करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाईं.
हीरो के बाद अथिया ने मुबारकां, नवाबजादे और मोतीचूर चकनाचूर में भी काम किया लेकिन उनकी ये फ़िल्में दर्शकों को ख़ास पसंद नहीं आई.