क्या लंदन में रहेगा अंबानी का परिवार? खबर सुन लोग बोले- लंदन में रहेंगे, भारत में राज करेंगे…’
क्या अंबानी परिवार ब्रिटेन में रहेगा? लंदन में बनेगा आलीशान बंगला? देखें लोगों का रिएक्शन
एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन दिनों खबरें आ रही हैं कि मुकेश अंबानी और उनका परिवार ब्रिटेन शिफ्ट हो सकता है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई है। जनता जनार्दन अंबानी परिवार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं।
लंदन में रहेगा अंबानी परिवार?
अंग्रेजी अख़बार मिड डे ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी है कि मुकेश अंबानी और उनका परिवार भविष्य में लंदन और मुंबई दोनों जगह रह सकता है। इस खबर के मुताबिक ब्रिटेन के बकिंघमशायर स्थित स्टोक पार्क के नजिक अंबानी फैमिली अपना आलीशान बंगला बना सकती है। बताते चलें कि इसी वर्ष खबर आई थी कि मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ में स्टोक पार्क खरीद लिया है।
Starting with their first #Diwali in new home, India’s richest family all set to divide time between #UK and #Mumbai in the #postpandemic world
Read more on #MiddayDigitalTabloid https://t.co/DoPCl6niFJ #MiddayNews #MiddayExclusive #Ambani #MukeshAmbani #NitaAmbani pic.twitter.com/WpRMXWpsdS
— Mid Day (@mid_day) November 4, 2021
लोगों ने लगाई अंबानी परिवार की क्लास
सोशल मीडिया पर जैसे ही लोगों को भनक लगी कि अंबानी परिवार लंदन में शिफ्ट हो सकता है, यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। @SANDIPANMITRA6 नाम के ट्विटर यूजर ने कहा कि “पहले उन राजनीतिक दलों को फंड करो जिनकी नीतियां आपको अमीर बनाते हुए देश को अंधेरे की तरफ धकेल दें। फिर जब चारों ओर अंधेरा शुरू हो जाए तो आप उसको छोड़ दो। बहुत खूब।”
Fund political parties whose policies will push the country to a much darker place while enriching you and then just leave when the darkness starts surrounding you. Nice
— Pablo একশবার ???️? (@SANDIPANMITRA6) November 4, 2021
फिर एक @kk_bhatia नाम के यूजर ने लिखा “कुशासन? प्रशासन तों इनकी जेब में है। देख नहीं रहे हो महाराष्ट्र के पहले गृह मंत्री अनिल देशमुख का हाल जिसने इनसे पंगा लेने की कोशिश की? जेल में सड़ रहा है।”
कुशासन? प्रशासन तों इनकी जेब में है। देख नहीं रहे हो महाराष्ट्र के पहले गृह मंत्री अनिल देशमुख का हाल जिसने इनसे पंगा लेने की कोशिश की? जेल में सड़ रहा है।
— K K Bhatia (@kk_bhatia) November 4, 2021
फिर एक @kashsayz नाम के यूजर ने लिखा “भारत में कमाओ और लंदन में खर्च करो।”
Earn in India spend in London.
— Kash (@kashsayz) November 4, 2021
वहीं ट्विटर हैंडल @IndiaInGraphics ने लिखा “लंदन में रहेंगे, भारत में राज करेंगे। इसे उपनिवेशवाद नहीं कहा जाए तो और क्या कहा जाए ”
They will live in London and rule India. This can’t be called colonialism. But what should it be called?
— India Story in Graphics & Facts (@IndiaInGraphics) November 4, 2021
इसके अलावा एक यूजर ने मजाक में कहा कि “लगता है तीसरी लहर आने वाली है।” बताते चलें कि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कारोबार पेट्रोकेमिकल्स, तेल व गैस, टेलीकॉम और रिटेल जैसे सेक्टर्स में फैला हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी 9490 करोड़ डॉलर (7.06 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के मालिक हैं। दुनिया भर के अमीरों की सूची में वह 11वें नंबर पर आते हैं। वे 100 करोड़ डॉलर नेटवर्थ वाले अमीरों की लिस्ट में शामिल होन से कुछ ही दूर हैं।
वैसे अंबानी परिवार के लंदन में रहने को आप किस तरह से देखते हैं?