विडियो में देखें कैसे सुधीर चौधरी ने आतंक समर्थक राजदीप, बरखा और पाकिस्तान को धो डाला
हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और आतंक का समर्थन देता है, उसका निर्यात करता है। हमने 26/11 हमले और लगातार कई विस्फोटों का अनुभव किया है, जिसमें हजारों भारतियों की जानें गई थी। ये हमले सीधे आईएसआई (ISI) द्वारा कराए गये थे।
अब, जब हमारे सशस्त्र बलों ने आतंकवादी बुरहन वानी को मार गिराया (जो की मौत का ही हकदार था), कुछ कम बुद्धि वाले और बरखा दत्त और राजदीप देसाई जैसे #Presstitutes, इस आतंकवादी का समर्थन करके उसे एक शहीद की उपाधि देने की कोशिश कर रहे है।
राजदीप सरदेसाई ने तो बुरहान वानी को, जिसने कई निर्दोष लोगों को बेरहमी से मार डाला, भगत सिंह बोल कर हद ही कर दी।
When Bhagat Singh was hanged, how did the British newspapers describe him: as a 'poster boy'? #BurhanWani
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 9, 2016
अरनब ने पहले ही इन छद्म उदारवादियों, छद्म धर्मनिरपेक्ष, और #Presstitutes को करारे जवाब दे कर तमाचा जड़ दिया है। और अब, देशभक्त ज़ी न्यूज़ संवाददाता सुधीर चौधरी ने इन राष्ट्र विरोधी आतंकी समर्थकों को आड़े हाथों लिया है और जम के इनकी आलोचना की।