जया के साथ रेप सीन शूट करने से पहले एक्टर को डायरेक्टर ने कहा था- सब खोल देना, सब करना
जया प्रदा के साथ इस एक्टर ने की थी जबरदस्ती, एक्ट्रेस ने जड़ा थप्पड़
80 के दशक में हिंदी सिनेमा में अभिनेत्री जया प्रदा बड़ा नाम रही हैं. जया प्रदा ने अपनी अदाकारी और गजब की ख़ूबसूरती से दर्शकों को ख़ूब दीवाना बनाया था. वहीं 80 और 90 के दशक में जाने-माने अभिनेता दलीप ताहिल भी ख़ूब लोकप्रिय रहे हैं. इन दोनों कलाकारों ने साथ में भी काम किया है हालांकि साथ काम करने के दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसा हो गया जो कि चर्चा का विषय बन गया.
बता दें कि, जिस किस्से के बारे में हम आपसे बात करने जा रहे हैं वो फ़िल्मी गलियारों में काफी मशहूर है. एक फिल्म में जया प्रदा और दलीप ताहिल को साथ में काम करने का मौक़ा मिला था हालांकि साथ काम करने के दौरान दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया गया था तब जया ने दलीप को थप्पड़ जड़ दिया था. क्योंकि दलीप इस दौरान काफी गंभीर हो गए थे. तो चलिए इस किस्से के बारे में विस्तार से जानते हैं.
बता दें कि, फिल्म की स्क्रिप्ट के मुताबिक़, दलीप ताहिल और जया प्रदा के बीच एक रेप सीन फिल्माया जाना था. दोनों ही कलाकार इसके लिए राजी हो गए थे. दलीप ताहिल अपने समय के जाने-माने अभिनेता रहे हैं. उन्होंने अधिकतर फिल्मों में निगेटिव रोल ही किए है और जया के साथ भी वे निगेटिव किरदार में ही थे लेकिन सेट पर ही एक्ट्रेस ने अभिनेता को सबके सामने जोरदार थप्पड़ मार दिया था.
दलीप ताहिल ने कई फिमों में रेप सीन किए है हालांकि जया प्रदा के साथ ऐसा करना उन्हें काफी महंगा पड़ गया था. रेप सीन के लिए दोनों कलाकार सेट पर पहुंचे. शूटिंग शुरू हुई और सबकी नज़रे टिक गई दोनों पर. सीन की शुरुआत के दौरान ही अभिनेत्री जया प्रदा असहज हो गई.
जया प्रदा को यह लगने लगा कि दलीप ताहिल अपने किरदार में घुस गए है और वे ज्यादा गंभीर हो गए हैं. जया तुरंत ही उठ गई और दलीप को उन्होंने एक तमाचा जड़ दिया. सेट पर मौजूद सभी लोग यह नजारा देखकर हैरान रह गए. बताया जाता है कि जया को देखकर दलीप काफी बहक गए थे और एक्ट्रेस को उन्होंने जरुरत से अधिक जोर से कसके पकड़ लिया था.
एक्टर की यह हरकत जया को पसंद नहीं आई और उन्होंने उनके गाल पर थप्पड़ रसीद कर दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि, यह रील लाइफ है ना कि रियल लाइफ है.
लंबे समय तक बंद रही शूटिंग…
इस घटना के बाद सेट का माहौल काफी बदल गया था. सेट पर सन्नाटा छा गया था. इसके चलते लंबे समय तक फिल्म की शूटिंग बंद रही थी हालांकि मेकर्स ने दोनों कलाकारों को कई बार समझाया था इसके बाद दोनों मान गए और दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. वहीं रेप सीन भी दोबारा शूट किया गया था.
दलीप ने एक साक्षात्कार में इस पर बात करते हुए कहा था कि, ‘पहले कहानी पर खास फोकस नहीं होता था. भारत के अंदरूनी क्षेत्रों में ऐसी फिल्में चला करती थीं. ऐसी ही एक फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे साइड में बुलाकर कहा कि सीन के दौरान सब कुछ कर देना.’
अभिनेता ने आगे कहा कि, डायरेक्टर ने कहा था कि, ‘सब खोल देना. मैं उसकी बात सुनकर हैरान रह गया. मैंने उससे कहा कि मैं थिएटर आर्टिस्ट हूं, प्रोफेशनल हूं. मुझे मेरी तहजीब ऐसा करने की इजाजत नहीं देती. तब डायरेक्टर ने कहा कि क्या दलीप भाई, कैसी बातें कर रहे हैं. इस पर मैंने कहा कि जो मेरे सामने कहा है वो हीरोइन के सामने कहो तो घबरा गया. हीरोइन को ये बात पता चली तो रोने लग गई.’
दलीप ने हिंदी सिनेमा में कयामत से कयामत तक, राम लखन, बाजीगर, सुहाग, जीत, इश्क, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, कहो ना प्यार है, जैसी कई फ़िल्मों में काम किया है. वहीं जया की बात करें तो वे भी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. लंबे समय से से वे राजनीति में सक्रिय हैं. पहले वे सपा में थी जबकि अब वे भारतीय जनता पार्टी में हैं.